मून स्टार इंग्लिश स्कूल में वर्ल्ड साइंस डे पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा — क्विज प्रतियोगिता और टी.एल.एम. प्रदर्शन से जगाई विज्ञान में रुचि.

म्योरपुर (सोनभद्र) आशीष गुप्ता / सोन प्रभात

म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत स्थित मून स्टार इंग्लिश स्कूल में वर्ल्ड साइंस डे बड़े ही उत्साह और रचनात्मकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विज्ञान के प्रति अपनी जिज्ञासा, समझ और नवाचार की भावना का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों के बीच विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के छात्रों को चार समूहों में विभाजित किया गया। प्रत्येक समूह ने विज्ञान से जुड़े रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी वैज्ञानिक सोच और तत्परता का परिचय दिया।

क्विज़ के दौरान छात्रों ने भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान और पर्यावरण विज्ञान जैसे विषयों से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देकर दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और उन्हें विज्ञान को व्यावहारिक जीवन से जोड़ने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम का दूसरा आकर्षण था टी.एल.एम. (Teaching Learning Material) प्रदर्शन, जिसमें छात्रों ने अपनी सृजनशीलता और कल्पनाशक्ति से तैयार किए गए मॉडलों के माध्यम से विज्ञान की विभिन्न अवधारणाओं को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। बच्चों ने मानव मस्तिष्क की संरचना, प्रदूषण के प्रभाव, मानव शरीर की कार्यप्रणाली, सौर मंडल, तथा जल संरक्षण जैसे विषयों पर शानदार मॉडल प्रदर्शित किए।

छात्रों ने अपने मॉडलों की व्याख्या करते हुए विज्ञान के महत्व और उसके दैनिक जीवन में उपयोगिता को भी समझाया। दर्शक शिक्षक और सहपाठी बच्चों की इस पहल से अत्यंत प्रभावित दिखे।

प्रधानाचार्या रूपा मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि —

 “विज्ञान केवल प्रयोगशाला तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा है। बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना ही शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है।”

उन्होंने बच्चों को नई सोच, प्रयोग और खोज के लिए प्रेरित करते हुए शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की।

इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह, शिक्षिकाएँ जया सिंह, अंकिता श्रीवास्तव, मोहम्मद नौशाद, तुषार पांडे समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और उनके उत्साह की प्रशंसा की।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On