मून स्टार इंग्लिश स्कूल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बच्चों की हुई व्यापक जांच, डॉ. डी. आर. सिंह ने दिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य-संदेश.

Report : Ashish Gupta / Sonprabhat News 

म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर विकासखंड स्थित मून स्टार इंग्लिश स्कूल में शनिवार को स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व  प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी. आर. सिंह ने किया, जिन्होंने सैकड़ों विद्यार्थियों की रूटीन स्वास्थ्य जांच कर महत्वपूर्ण स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सुझाव प्रदान किए।

स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों का वजन, ब्लड प्रेशर, शारीरिक विकास, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, तथा आवश्यक परामर्श बेहद व्यवस्थित और वैज्ञानिक तरीके से किया गया। डॉ. सिंह ने बच्चों को साफ-सफाई, पौष्टिक आहार, नियमित व्यायाम, पानी के सही सेवन, मोबाइल एडिक्शन से बचाव और मौसम के अनुरूप स्वास्थ्य सावधानियों के बारे में सरल भाषा में जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अवस्था में बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण बेहद जरूरी है, जिससे न केवल रोगों की समय रहते पहचान होती है, बल्कि बच्चों की शारीरिक व मानसिक विकास दर को भी बेहतर किया जा सकता है। स्कूल के विद्यार्थियों ने भी डॉक्टर से उत्साहपूर्वक सवाल पूछे और स्वास्थ्य से जुड़ी अनेक जानकारी प्राप्त की।

शिविर के शुभारंभ पर प्रधानाचार्या रूपा मिश्रा और उप प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने डॉ. सिंह का  पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। प्रधानाचार्या ने कहा कि विद्यालय बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य गतिविधियों को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने डॉ. सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से बच्चों और अभिभावकों की जागरूकता में निश्चित ही वृद्धि होगी।

दिनभर चले इस स्वास्थ्य शिविर में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और बच्चों को जांच के लिए प्रेरित करते रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या रूपा मिश्रा ने डॉ. डी. आर. सिंह को हृदयपूर्वक धन्यवाद देते हुए भविष्य में पुनः विद्यालय आगमन के लिए आमंत्रित किया।

शिविर के दौरान डॉ. डी. आर. सिंह ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा,

“मून स्टार इंग्लिश स्कूल इस ग्रामीण क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है। यहाँ के बच्चे अनुशासित, सक्रिय और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं। विद्यालय का प्रबंधन अत्यंत व्यवस्थित और सहयोगी है, जो बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए उत्कृष्ट वातावरण प्रदान करता है। ऐसे स्कूल में स्वास्थ्य शिविर लगाना अपने आप में एक सकारात्मक अनुभव है।”

मून स्टार इंग्लिश स्कूल में आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ, जो आने वाले समय में उनकी स्वस्थ आदतों और जीवनशैली को सकारात्मक दिशा देने में सहायक रहेगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On