मून स्टार इंग्लिश स्कूल में गणित टीएलएम मेले का आयोजन.

  • गतिविधि आधारित शिक्षण से छात्रों में बढ़ी गणित के प्रति रुचि.

म्योरपुर/सोनभद्र।आशीष गुप्ता / Sonprabhat News 

सीबीएसई से मान्यता प्राप्त म्योरपुर विकासखंड स्थित मून स्टार इंग्लिश स्कूल में  गणित विषय पर टीएलएम (Teaching Learning Material) मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़ाकर गतिविधि आधारित एवं प्रयोगात्मक शिक्षण से जोड़ना था।

शिक्षकों के मार्गदर्शन में सजी गणित की रचनात्मक प्रदर्शनी

कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। आयोजन को सफल बनाने में उपप्रधानाचार्या प्रियंका सिंह की अहम भूमिका रही।
गणित टीएलएम मेले का संयोजन विद्यालय के गणित शिक्षकों —अभय सिंह, आनंद कुमार, कृष्णा गोपाल यादव, सोनम कुमारी गणित शिक्षक/ शिक्षिका द्वारा किया गया।

मॉडल, चार्ट और गतिविधियों से गणित हुआ रोचक

मेले में छात्रों द्वारा तैयार किए गए गणितीय मॉडल, चार्ट, आकृतियाँ और गतिविधि आधारित प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए गए।
इन मॉडलों के माध्यम से छात्रों ने जोड़-घटाव, गुणा-भाग, ज्यामिति, भिन्न, अनुपात, क्षेत्रफल जैसे कठिन विषयों को सरल और रोचक तरीके से समझाया।

 

छात्रों में आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल का विकास

टीएलएम मेले में छात्रों ने न केवल अपने मॉडल प्रस्तुत किए, बल्कि आगंतुकों को स्वयं समझाकर गणितीय अवधारणाओं को स्पष्ट किया। इससे छात्रों में आत्मविश्वास, तार्किक सोच, प्रस्तुति कौशल
का भी उल्लेखनीय विकास देखने को मिला।

प्रधानाचार्या ने की आयोजन की सराहना

प्रधानाचार्या रूपा मिश्रा ने कहा ,

 “टीएलएम जैसे आयोजन बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करते हैं। इससे गणित का भय दूर होता है और विषय के प्रति रुचि विकसित होती है।”

वहीं उपप्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ नई शिक्षा नीति के अनुरूप हैं और छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं।

प्रबंधक का संदेश

विद्यालय के प्रबंधक मृणाल रोशन श्रीवास्तव ने गणित TLM मेले की सराहना करते हुए कहा कि

“गणित TLM मेला छात्रों में रचनात्मकता, तार्किक सोच और प्रयोगात्मक ज्ञान को विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है। इस प्रकार की गतिविधियाँ पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़कर बच्चों को गणित को समझने और उससे जुड़ने का अवसर प्रदान करती हैं। Moon Star English School सदैव गुणवत्तापूर्ण और गतिविधि-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देता रहेगा।”

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On