- शम्भू खरवार की गला रेतकर किया गया था हत्या.
Duddhi / Sonbhadra – Jitendra Chandravanshi / Sonprabhat News
दुद्धी सोनभद्र भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के नेतृत्व में गत दिनों मजदूर शंभू खरवार उम्र 42 वर्ष पुत्र लखपत निवासी पुनर्वास कॉलोनी अमवार की राजगीर का कार्य करने वाला गुड्डू उर्फ जाहिद पुत्र नजीर निवासी ग्राम खजूरी थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र द्वारा सुनसान स्थान पर धोखे से बुलाकर दिनांक 7 अगस्त 2025 को दोपहर 1:30 बजें गर्दन पर चाकू शुक्रवार कर घायल कर दिया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

इस सनसनीखेज घटना ने जनमानस में उबाल ला दिया था भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता द्वारा तत्काल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर मांग की गई थीं। मृतक शंभू खरवार की शोक संतप्त अर्धांगिनी मानमती देवी व पुत्री सोनी कुमारी उम्र 19 वर्ष, प्रतिमा कुमारी उम्र 16 वर्ष, सुरेंद्र कुमार उम्र 14 वर्ष, महेंद्र कुमार उम्र 12 वर्ष के हाथ में 51 हजार नगद राशि भेंट कर दुख दर्द विस्तार से जाना व तहसीलदार दुद्धी द्वारा अन्य शासकीय आर्थिक मदद प्रदान कराए जाने की बात कहीं पीड़ता को जिला अध्यक्ष ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जिला अध्यक्ष से आपबीती सुनाते हुए मृतका की पत्नी मानमती देवी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने का प्रयास में विफलता पर जघन्यतम घटना को जाहिद ने अंजाम दिया। सात आठ वर्षो से राजगीर जाहिद के साथ मजदूरी का काम करती थीं मृतका की पत्नी। मृतिका के बच्चों से भी बारी-बारी से जिला अध्यक्ष गुप्ता ने पूछताछ कर बारीक से जानकारी लिया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है आप सभी को किसी से डरने की जरूरत नहीं है संगठन आपके साथ मजबूती से खड़ा है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गौंड, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चाँद प्रकाश जैन, जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा सिंह गौड़, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, रामनिवास तोमर, सुरेंद्र कुमार अग्रहरी,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह व वीरेंद्र चौधरी हरिराम छवि एवं राज वर्मा, जितेन्द्र चन्द्रवंशी,रिंकू सिंह,मनोज मिश्रा एडवोकेट,सुनील दूबे, अनुराग पाठक,मनोज सिंह,ग्राम प्रधान ईश्वर प्रसाद निराला, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

