संवाददाता–संजय सिंह
चुर्क सोनभद्र उत्तर प्रदेश सरकार तथा केन्द्र सरकार के आदेशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश के अन्तर्गत अमृत कलश कार्यक्रम के अन्तर्गत भूपेश चौबे सदर विधायक सोनभद्र के नेतृत्व में व मीरा देवी अध्यक्ष नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा,अमित कुमार सरोज अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा, सोनभद्र व अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री ओम प्रकाश यादव द्वारा शनिवार को दोपहर में नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा,सोनभद्र कार्यालय में अमृत कलश के साथ पंच प्रण, सामूहिक सेल्फी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां भूपेश चौबे, सदर विधायक सोनभद्र द्वारा मौके पर उपस्थित
सभी वार्ड के सदस्यगण व जनप्रतिनिधियों को तिरंगा रंग से रंगा हुआ,मिट्टी का बना अमृत कलश देकर अमृत काल के पंच प्रण का शपथ दिलाया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को अध्यक्ष महोदया द्वारा अवगत कराया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त यह कार्यक्रम एक पुनीत माटी-वन्दनोत्सव है, जिसमें हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों/स्वतंत्रता संग्राम के जाने/अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है। हम सभी संकल्पित होकर और जनसहभागिता के साथ इस महोत्सव को मनाये तो यह हमारा सौभाग्य होगा। ऐसे
सौभाग्यमय उत्सवी रस को जन-जन तक पहुँचाना हम सभी का धर्म है। मा0 अध्यक्ष महोदया द्वारा उपस्थित सभी सदस्यगण एवं जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया कि प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर से मुठ्ठी भर मिट्टी तथा चुटकी भर अक्षत (चावल) अमृत कलश में संग्रहित किया जाए। उक्त कार्यक्रम में सभी वार्ड के सदस्यगण,जनप्रतिनिधि व नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा,सोनभद्र के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें
info@sonprabhat.live