December 23, 2024 5:47 AM

Menu

मॉडर्न आईटीआई पोलवा में 139 छात्रों को दुद्धी विधायक ने बांटे टैबलेट।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • प्रदेश सरकार तकनीक के माध्यम से घर बैठे शिक्षा का कर रही आधुनिकीकरण।

दुद्धी सोनभद्र मॉडर्न आईटीआई ग्राम पोलवा विंढमगंज में मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गौड़ नें 139 छात्रों को टैबलेट वितरण करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सूबे के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज आर्थिक व पिछड़ी रूप से कमजोर तबके सहित प्रतिभावान छात्रों के उच्च तकनीकी शिक्षाअर्जन के लिए स्मार्टफोन टैबलेट छात्रों को उपलब्ध करा कर शिक्षा का युद्ध स्तर पर आधुनिकीकरण कर रही है l प्रत्येक क्षेत्रों में छात्र छात्राओं का प्रतिभा निखर रहा l पूर्व जिलाजज राजन चौधरी ने अपने उद्बोधन में मोबाइल के सदुपयोग की बात कही l टैबलेट वितरण के उपरांत छात्रों ने विधायक के साथ सेल्फी व फोटोग्राफी कराकर स्टेटस पर लगाकर विधायक का धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन मकसूद आलम उर्फ गोल्डन,मंडल उपाध्यक्ष शेषमणि चौबे, अनुसूचित जनजाति जिला संयोजक मीरा सिंह गोंड, सुरेंद्र कोया,विनोद कुमार जायसवाल,ज्ञानदास अन्ति देवी आदि विद्यालय के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहें l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On