August 2, 2025 6:19 PM

Menu

मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मरीज़ो में बांटे फल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/सोनभद्र| मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी की तरफ से रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती मरीजों को फल व छाछ वितरण किया गया साथ ही दुद्धी प्रसाद कुंवर हॉस्पिटल ,प्रेरणा फाउंडेशन हॉस्पिटल में भी फल व छाछ का वितरण कमेटी के लोगों के द्वारा किया गया | फल और छाछ पाकर मरीज़ो के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई| इस मौके पर सदर कल्लन खाँ , सैय्यद फैजुल्लाह,सैय्यद लाडले ,जीसान खाँ , इब्राहिम खाँ आदि लोग मौजूद रहे|

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On