February 5, 2025 7:22 PM

Menu

मौसम की मार -: फुलवार में बारिश से कई मकान ध्वस्त,जिम्मेदार नदारद।

  • फुलवार लेखपाल नही उठाते जन प्रतिनिधियो का फोन – ग्रामप्रधान फुलवार
  • लगातार बारिश से फुलवार में दर्जनों गरीबो का आशियाना गिरा , जिम्मेदार नही ले रहे सुध।
  • फुलवार के ग्रामीणों के काम की बात तो दूर , लेखपाल के दर्शन भी दुश्वार।

विंढमगंज – सोनभद्र
पप्पू यादव/ सोनप्रभात

विंढमगंज- सोनभद्र।दुद्धी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवार में मानसून की पहली बारिश से दो गरीब ग्रामीणों का मिट्टी का बना घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। उसके पास जनसंख्या के हिसाब से अब रहने की अन्य कोई व्यवस्था नहीं है।

जानकारी के अनुसार दो दिन से रुक रुक कर झमाझम बारिश के कारण गांव के रमेश घसिया पुत्र लछुमन व दिनाय भुइया पुत्र केशो के मिट्टी का घर गिर गया। घर के गिर जाने से परिवार बेघर हो गया। पीड़िता ने बताया की रात्रि में अचानक धीरे-धीरे मकान ढहने लगा। यह देख सभी घर के सदस्य घर से बाहर आकर अपनी जान बचाई। नही तो हम सभी परिवार वालो के साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। उसने बताया कि घर में रखी हुई खाने पीने से लेकर अन्य आवश्यक चीजें निकाल नहीं पाने के कारण पूरी तरह नष्ट हो गया। जिससे हजारो हजार की नुकसान हुआ है। अब तो बारिश में मकान ढह जाने से उसका परिवार कहां रहेंगे? कैसे रहेंगे? सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। उसने बताया कि एक तो वैश्विक महामारी हम गरीबों का जान ले रही है और ऊपर से मकान के ढह जाने से हमारा रहने का आसरा खत्म हो गया।

  • – क्या कहते हैं ग्राम प्रधान ?

ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि गांव में अधिकांश मिट्टी का घर हैं जो लगातार बारिश के कारण दर्जनों घर ध्वस्त हो गए है, जिसकी सूचना हमने फुलवार लेखपाल को देने लगातार कोशिश कर रहे है,लेकिन फोन नही उठ रहा है। लेखपाल द्वारा जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों का फोन नही उठाना बेहद चिंताजनक हैं। अगर लेखपाल के रवैया में सुधार नही हुआ तो जल्द तहसील मुख्यालय पहुच कर शिकायत किया जायेगा। अंत मे उन्होने कहा कि जब तक कुछ नहीं हो रहा है तब तक के लिए कुछ वैकल्पिक व्यवस्था बनाया जा रहा है। जिससे लोगो को राहत मिले।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On