December 23, 2024 7:22 AM

Menu

म्योरपुर : नकली शराब बनाने वाले 5 गिरफ्तार। वाहन, उपकरण, शराब बरामद।

सोनभद्र पुलिस का अनवरत प्रहार, नकली देशी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, एक अदद चारपहिया वाहन, दो अदद मोटरसाइकिल, 7500 रुपये नगद व 315 लीटर नाजायज नकली देशी शराब, तथा बनाने के केमिकल व उपकरण बरामद।


सोनभद्र, सोनप्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य


पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में थाना म्योरपुर व आबकारी टीम द्वारा अपने प्रभावी आसूचना संजाल के इनपुट से दिनांक 23.01.2024 को समय रात्रि 21.30 बजे ग्राम खैराही में स्थित आश्रम मोड़ के पास से एक मकान में बन रही नकली देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण व उसमें मिलाये जाने वाली केमिकल के साथ 05 नफर अभियुक्त को एक अदद चारपाहिया वाहन, दो अदद मोटरसाइकिल व 315 लीटर नाजायज नकली देशी शराब व 04 अदद मोबाइल तथा 7500/- रुपये नगद बरामद कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0-08/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 60/64/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण –
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है तथा इनके द्वारा म्योरपुर, बीजपुर, पिपरी, रेनूकुट आदि जगहों पर इनके व इनके गिरोह द्वारा अवैध नकली देशी शराब को असली बनाकर वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बिक्री/तस्करी की जाती है इनके विरुद्ध जनपद के कई थानों पर अभियोग पंजीकृत है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण-

  1. ज्ञान दत्त चतुर्वेदी पुत्र स्व0 हरीश्चन्द्र चौबे, निवासी SA18/127 J4 हाल मौजा तपोवन आश्रम, थाना जैतपुरा, जनपद वाराणसी उम्र करीब 46 वर्ष ।
  2. विपुल सिंह उर्फ निशान्त सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह, निवासी पर्वतपुर, थाना गोपीगंज, जनपद भदोही उम्र करीब 35 वर्ष।
  3. नितेश जयशवाल उर्फ गोलू पुत्र स्व0 जयप्रकाश जयशवाल, निवासी जीटी रोड चुरामनपुर मुड़ैला, थाना लोहता, जनपद वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष।
  4. प्रतीक सिंह पुत्र नरेन्द्र कुमार सिंह, निवासी विजरी मुसरी चुर्क, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24वर्ष ।
  5. श्रीराम जायसवाल पुत्र बेला, निवासी ग्राम पिण्डारी सेवकाडाड़, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 36 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण-
1- 315 लीटर देसी शराब केमिकल ।
2- एक अदद चारपहिया वाहन बरामद ।
3-दो अदद मोटरसाइकिल बरामद ।
4- 04 अदद मोबाइल फोन बरामद ।
5- 7500/- रुपये नगद बरामद ।
6- 1575 खाली सीसी, हीट गन, कलर केमिकल, बारकोड, रैपर, पैमाना, फिलर आदि नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद ।

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-
1-प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
2-प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
3-आबकारी निरीक्षक रविनन्दन, क्षेत्र द्वितीय दुद्धी, जनपद सोनभद्र मय टीम ।
4-उ0नि0 कमलनयन दुबे, चौकी प्रभारी रेनूकुट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र मय पुलिस टीम ।
5-उ0नि0 शाहिद यादव, थाना म्योपुर जनपद सोनभद्र थाना म्योपुर पुलिस टीम सोनभद्र/थाना पिपरी पुलिस टीम जनपद सोनभद्र ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On