December 22, 2024 8:49 PM

Menu

म्योरपुर : निपुण ब्लॉक बनाने की चर्चा से शुभारंभ हुआ संकुल बैठक।

म्योरपुर / सोनभद्र – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात


सोनभद्र डायट प्राचार्य एवम् जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार न्याय पंचायत बेल हत्थी संकुल  शिक्षक की प्रथम बैठक का आयोजन कंपोजिट विद्यालय कन्या पिपरी, म्योरपुर किया गया।


बैठक की क्रियान्वयन ए आर पी रजनीश कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया। चर्चा के दौरान सर्व प्रथम नवीन नामांकन एवम् उपस्थिति पर चर्चा करते हुए ए आर पी ने कहा की निपुण ब्लॉक बनाने की प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण कड़ी उपस्थिति है, जिसपर  प्रकाश डालते हुए अभिवावक संपर्क एवम बुलावा टोली का गठन करने पर बल दिया गया, गत वर्ष में यह पाया गया है यह बुलावा टोली गठन से बच्चो की उपस्थिति काफी बढ़ा, इसे इस सत्र में और सक्रिय करने की आवश्कता है।

विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु ए आर पी ने दिए दिशा निर्देश, सबकी सहभागिता अहम

अगले  क्रम में इस सत्र के 25 सप्ताह की कार्य योजना पर  फोकस करते हुए  शिक्षक संदर्शिका के अनुसार शिक्षण योजना के प्रस्तुतिकरण  करने पर बल दिया गया, टीचिंग प्लान की सक्रियता पर भी चर्चा किया गया। क्लास 1 में चल रहे स्कूल रेडिनेस के कार्यक्रम को विस्तार से रखते हुए 12 सप्ताह की कार्य योजना की रूप रेखा प्रस्तुत किया गया। संकुल शिक्षक श्री मती शालिनी गुप्ता,श्रीमती आभा पांडेय , श्री शिव सिंह एवम श्री अविनाश जी द्वारा रुचिकर शिक्षण पर  प्रकाश डालते हुए शिक्षण विधियों पर चर्चा करने के साथ  शिक्षण योजना की प्रस्तुति करण किया गया।

निपुण एप के प्रयोग और महत्व को सांझा किया गया


ए आर पी ने कहा कि निपुण एप की सहायता से प्रति दिन कक्षावार बच्चो का नियमित आकलन करने के साथ निपुण संवाद पर कार्य करने की आवश्कता है। ब्लॉक को निपुण बनाने के क्रम में डी ए पी पर फोकस करते हुए संघर्ष शील बच्चो की कार्य योजना पर कार्य करते हुए निपुण स्कूल बनाने हेतु माह दिसंबर तक का समय सीमा तय किया गया।
कन्या पिपरी की अध्यापिका द्वारा मीना मंच पर किए जा रहे कार्यों पर अपना विचार रखा।शालिनी गुप्ता मैडम द्वारा  शिक्षक डायरी की भूमिका  के संबंध में चर्चा करते हुए समय प्रबंधन पर फोकस किया।

चर्चा में शिक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं को शिव सिंह एवम अविनाश जी के द्वारा रखा गया।  जिसपे ए आर पी अपने उस टिप्स पर फोकस किया जो कर के सीखने, टीचिंग में सभी की सहभागिता हो जिससे  आई डू, वी डू, यू डू की प्रक्रिया पर कार्य किया जा सके। संकुल बैठक के दौरान ए आर पी कृष्णकांत की भी सहभागिता रही। अन्त में श्रीमती आभा पांडेय द्वारा संचारी रोग, मतदाता जागरूकता , कायाकल्प , एम डी एम पर विचार व्यक्त किया।  चर्चा में प्रिंट रिच मैटेरियल, टी एल एम, बिग बुक , एवम क्लास रूम ट्रांजिशन  क्लास 6 व 9 पर भी प्रकाश डाला गया। अन्त में ए आर पी रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने सभी अध्यापक बंधुओ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही ब्लॉक निपुण बनेगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On