February 6, 2025 3:49 PM

Menu

म्योरपुर पी0आर0वी0 पुलिस ने एक अज्ञात विक्षिप्त बच्चे को बाल संरक्षण गृह में किया दाखिल।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – पंकज सिंह / सोन प्रभात




म्योरपुर थाना अंतर्गत 09.12.2022 को डायल 112 कर्मचारीगण आरक्षी सतनाम, आरक्षी प्रेमचन्द्र व हो0गा0 चालक राजेन्द्र प्रसाद द्वारा डायल 112 के इवेन्ट व डायल 1098 नम्बर पर समय 07.33 बजे पुनः 08.36 बजे सूचनाकर्ता महेन्द्र कुमार पुत्र जगपत प्रजापति, निवासी किरबिल, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र द्वारा एक अज्ञात बच्चा जो विक्षिप्त लग रहा है कि सूचना दी गयी। जिसपर तुरन्त कार्यवाही करते हुए उक्त सूचना पर पीआरवी 3086 थाना म्योरपुर के कर्मचारीगण द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर स्थानीय लोगो की मदद से उक्त बच्चे को थाना म्योरपुर पर लाया गया, जिसे बाल संरक्षण गृह (CWC) पर दाखिल किया गया ।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On