बैंको की जांच की,ग्राहकों को साइवर क्राइम से किया सावधान
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर कस्बे के मुख्य मार्ग की पटरियों पर दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण के कारण आवागमन में होने वाली कठिनाइयों व ग्राहकों द्वारा खरीददारी के दौरान सड़क पर वाहनों के खड़े होने से कस्बे में उत्पन्न होने वाली जाम की
समस्या पर गम्भीर प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने मंगलवार को पी ए सी बल के साथ चक्रमण कर अतिक्रमण कर्त्ताओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पटरी पर भविष्य में अतिक्रमण हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी,उन्होंने अतिक्रमण भी हटवाया,कस्बे में स्थित यू को बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा म्योरपुर की जांच कर सुरक्षा व सुरक्षा
उपकरणों की जानकारी ली इस दौरान ग्राहकों को साइवर क्राइम के सम्बंध में जानकारी दी तथा फोन पर आने वाले काल को सुन भ्रम में आ खाता नम्बर व ओ टी पी न बताने की सलाह भी दी।