म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने शुक्रवार को एक प्लाटून पीएससी बल के साथ पूरे कस्बे में फुट पट्रोलिंग किया इस दौरान बैंक के सामने जो मोटरसाइकिल सवार अपना बाईक का हैंडल लॉक नहीं करते हैं उन्हें कहा गया कि हर हाल में मोटरसाइकिल लॉक कर के ही अपना जरूरी काम करे रोड पर जो दुकानदार पटरी को अतिक्रमण कर अपने कब्जे में लिये हुए हैं उन दुकानदारों को कहा गया अति शीघ्र पटरी को अतिक्रमण मुक्त कर देवें अन्यथा कानूनी कार्रवाई
अमल में लाई जाएगी प्रभारी निरीक्षक ने दुकानदारों से कहा कि आपके दुकान के सामने पटरी अगर खाली रहेगी तो आपके ग्राहक आसानी से आपके दुकान के सामने अपना बाइक खड़ी कर सामान खरीद सकेंगे उन्होंने कहा पटरी अतिक्रमण मुक्त रहेगा तो दुर्घटनाएं की संभावनाएं कम होंगी और जाम से भी निजात मिलेगी इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों का पर भी पुलिस की पैनी नजर रही श्री पर्वत ने कहा कि यदि आपको कोई भी व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे दिखता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें पुलिस मौके पर पहुंचे उस उक्त व्यक्ति से पूछताछ कर कार्रवाई करेगी इस दौरान प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत लिलासी चौकी इंचार्ज बृजेश पांडे एसआई बृजेश पांडे तेरसु यादव व पीएससी के जवान मौजूद रहे।