August 8, 2025 9:55 PM

Menu

म्योरपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार।

  • एक ट्रेलर वाहन से कुल 92 किलो 460 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 22 लाख 50 हजार रुपये) बरामद।

म्योरपुर/ सोनभद्र / रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन)त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में बुधवार को थाना प्रभारी म्योरपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रासपहरी में बभनी-मुर्धवा मुख्य मार्ग पर बंद पड़े केरल ढाबा के पास एक ट्रेलर गाड़ी खड़ी है जिस पर गांजा लदा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी म्योरपुर मय टीम मौके पर पहुंचकर ट्रेलर संख्या UP67AT8493 की चेकिंग की गयी तो ट्राला के तल में बने गुप्त बाक्स से चार बोरियों में कुल 92 किलो 460 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 22 लाख 50 हजार रुपये) बरामद हुआ तथा मौके से एक नफर अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0-88/2025 धारा 8/20/27ए/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी म्योरपुर कमल नयन दुबे ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि मैं अपने गाड़ी मालिक राजकुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी ग्राम बासन बीघा पोस्ट बाबू अमौना थाना दाउदनगर जिला औरंगाबाद बिहार व उनके साथी फुलेन्द्र सिंह के कहने पर उडीसा से गाड़ी में गांजा लोड करके परिवहन करता हूँ। मैं अपने गाड़ी मालिक के कहने पर राउरकेला उड़ीसा जाता हूँ, जहां पर मेरे गाड़ी मालिक मुझे फोन करके बोलते हैं तो मैं गाड़ी में चाभी लगी खुला छोड़कर हट जाता हूँ और वह अपने सहयोगी व्यक्ति को भेजते हैं जिसे वही लोग जानते हैं तथा गाड़ी को लेकर चला जाता है और उसमें गांजा लोड करके मुझे गाड़ी और चाभी लगी मिल जाती है। मेरे मालिक और फुलेन्द्र सिंह मुझे फोन पर बताते हैं कि गाड़ी में इतना माल लोड हो गया है तुम्हे गाड़ी लेकर फला स्थान पर जाना है । इस माल को मैं प्रतापगढ़ लेकर जा रहा था। अपने मालिक और फुलेन्द्र के कहने पर मैं अवैध गांजा को उड़ीसा से प्रतापगढ़, इलाहाबाद,आजमगढ़, जौनपुर आदि जिलो में पहुँचाने का काम करता हूँ । इस एवज में मुझे प्रति चक्कर गाड़ी मालिक द्वारा 40,000 रुपये दिये जाते हैं । गांजा के खरीद, बिक्री का व्यापार मेरे मालिक राजकुमार सिंह और उनके साथी फुलेन्द्र सिंह करते हैं । उन्होने यह ट्रक इसी गांजा के कारोबार और परिवहन के लिए खरीदा है। दोनों लोग काफी समय से गांजा के अवैध व्यापार में शामिल हैं तथा इस ट्रेलर को इसी काम के लिए खरिदे हैं तथा बाडी कटवाकर नीचे गुप्त बाक्स बनाकर काफी समय से गांजा खरीदकर परिवहन कराने का काम करते रहे हैं दोनों लोगों ने गांजा के व्यापार से बहुत पैसा कमाया है।

गिरफ्तार अभियुक्त में अरुण कुमार सिंह यादव पुत्र मोतीलाल सिंह निवासी दीघा थाना धनगाई जिला भोजपुर बिहार, हाल पता वार्ड नं0 43 सर्वोदय नगर अनाइठ नवादा थाना नवादा जिला भोजपुर (आरा) बिहार उम्र 34 वर्ष है।इस दौरान

92 किलो 460 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 22 लाख 50 हजार रुपये) , एक अदद ट्रेलर संख्या UP67AT8493 (अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये)तथा

तीन अदद मोबइल फोन व 3190/- रुपये नगद बरामद किया गया।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र

उ0नि0 मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी लिलासी, हे0का0 माधवानन्द सिंह,हे0का0 प्रमोद कुमार यादव,हे0का0 अतुल कुमार और का0 अनिल कुमार थाना म्योरपुर शामिल रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On