November 22, 2024 10:10 PM

Menu

म्योरपुर ब्लॉक के कई गांवो में अंत्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन मिलना आरम्भ।

लिलासी/सोनभद्र- सोनप्रभात
दिनेश चौधरी/ आशीष गुप्ता
01.04.2020

आरंगपानी दुकानदार प्रतिनिधि- अनिल कुमार।
  • – समाजिक दूरी (Social Distance) का किया जा रहा कड़ाई से अनुपालन।
  • – सभी दुकानदारों ने कार्ड धारकों के लिए हैंडवाश, साबुन, पानी की व्यवस्था की।
आरंगपानी गल्ले की दुकान पर लाभार्थियों की कतार – तस्वीर.-सोनप्रभात

म्योरपुर विकास खण्ड के आरंगपानी और कुदरी आदि गांवो में अंत्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन वितरण किया जाना आरम्भ हो चुका हैं । दुकानदार समाजिक दूरी के साथ साथ हैंड वाश जैसी स्वच्छता के नियमो का कड़ाई से अनुपालन करवाते देखे गए।

सोशल डिस्टेंस घेरे में बैठे कुदरी कोटे की दुकान पर कार्ड धारक. तस्वीर- सोनप्रभात

कार्ड धारक भी धैर्यपूर्वक राशन लेकर घर जा रहे है। आरंगपानी सस्ते गल्ले दुकान पर दुकानदार सावित्री देवी प्रतिनिधि अनिल कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेन्द्र कुमारऔर ग्राम प्रधान ब्रह्मदेव प्रसाद मौजूद रहें । वहीं कुदरी गांव में कोटेदार कांता प्रसाद, नोडल अधिकारी पंकज कुमार चौबे, रोजगार सेवक दिनेश कुमार चौधरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश जायसवाल समेत कार्ड धारक मौजूद रहे।

ग्राम प्रधान आरंगपानी – ब्रह्मदेव प्रसाद

 

लिलासी क्षेत्र के खबरों को सोनप्रभात पर प्रकाशित कराने के लिए सम्पर्क करें – दिनेश चौधरी – 9956148161,9935557537

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On