February 23, 2025 1:59 AM

Menu

म्योरपुर ब्लॉक के लाल ने गेट के परीक्षा में ऑल इंडिया 362 रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

  • सकारात्मक सोच के साथ बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है- प्रदीप कुमार

लिलासी/ सोनभद्र
आशिष गुप्ता/दिनेश चौधरी

म्योरपुर विकास खण्ड में प्रतिभाशाली छात्रो की कमी नही है । ग्राम लिलासी निवासी बलराम के सुपुत्र प्रदीप कुमार ( मेकेनिकल इंजीनियर) ने गेट के परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 362 लाकर पूरे ब्लॉक और जिले का नाम रोशन किया है।
सोनप्रभात के खास बातचीत में प्रदीप कुमार ने अपनी सफलता के श्रेय अपने माता-पिता , गुरुजनों तथा दोस्तों को दिया। जिन्होंने विषम परिस्थितियों में उनके मनोबल को ऊँचा बनाये रखने में मदद की।

हाईस्कूल की परीक्षा लिलासी स्थित राजा चन्डोल इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण करने के उपरांत ज्वालादेवी इंटर कॉलेज प्रयागराज  से 12वी की परीक्षा आपने उत्तीर्ण की उसके बाद गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर से बी0 टेक0 (मेकेनिकल) की डिग्री प्राप्त करने के बाद दिल्ली से आपने गेट परीक्षा की तैयारी की और अब परिणाम सबके सामने है। सोनप्रभात जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को सदैव अहमियत देता रहेगा। सोनप्रभात प्रदीप कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारा बधाई देता है।

  • सोनप्रभात मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करे- सोनप्रभात
Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On