सोनभद्र/यू गुप्ता/सोनप्रभात
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत परनी में चंद्रयोदय सेवा संस्थान के बैनर तले शनिवार की शाम सामाजिक कुरीतियों व पाखण्ड वाद, अन्धविश्वास व शासन के गलत नितीयों के खिलाफ हक की लड़ाई लड़ने वाले स्वर्गीय ललई यादव उर्फ छोटे पेरियार की जयंती पर बिरहा मुकाबला का आयोजन किया गया जिसमें विख्यात मिशन बिरहा गायक राजकुमार यादव आजमगढ़ व गायिका सुनीता चंचल मऊ के मध्य सम्पन्न हुआ।
लोगो ने उनके जीवन पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला और चित्र पर माल्यार्पण किया गया। प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद ने कहा कि “उत्तरी भारत में छोटे पेरियार के नाम पहचान रखने वाले ललई यादव ने गरीबों की स्थिति सामंत वाद और समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाया था।”
बिरहा के माध्यम से राजकुमार यादव ने ललई यादव के जीवनी पर विस्तार से चर्चा किया। समाज में व्याप्त पाखण्ड,ढोंग, अन्धविश्वास व जातिवाद इत्यादि के खिलाफ अपने गीतों व वक्तव्य द्वारा उपस्थित समाज को जागरूक करने का प्रयास किया।
ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड और संयोजक मोहन सिंह गोंड ने कहा कि उनके विचारों से प्रेरणा लेकर हम सामाजिक बुराइयों से लड़ सकते है। साथ ही बड़ा परिवर्तन ला सकते है।उनके याद में आयोजित बिरहा मुकाबला में मऊ जिले की सुनीता चंचल और राज कुमार यादव के बीच बिरहा गायन का श्रोताओं ने खूब लुफ्त उठाया। दोनो गायकों के बीच चले बिरहा मुक़ाबला देर रात तक चलता रहा।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव ने किया।
इस मौके पर उमाशंकर, जमुना यादव, बद्री प्रसाद ग्राम प्रधान रजमिलान, पन्ना लाल, राम सजीवन प्रधान पिण्डारी, अयोध्या प्रसाद , सुधीर कुमार, बाबूराम भारती, विवेक वर्मा जिलाध्यक्ष भीम आर्मी,राम विचार गौतम, दिनकर कपूर, मान सिंह गोड़ ब्लॉक प्रमुख, प्रेम चन्द यादव अध्यक्ष प्रधान संघ,अटल बिहारी, सुरेश यादव, चन्द शेखर, संदीप कुमार, दयाशंकर, मोहन सिंह, सन्त कुमार यादव “सन्तु”,अशोक यादव, राधेश्याम समेत काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहें ।
info@sonprabhat.live