August 5, 2025 8:57 AM

Menu

म्योरपुर ब्लॉक से 20, दुद्धी से 3,रॉबर्ट्सगंज से 4, चोपन से 1, अन्य 1 मिलाकर कुल 29 कोरोना के नए केस आज मिले,संख्या 732+

सोनभद्र – सोनप्रभात
आशीष कुमार गुप्ता

सोनभद्र जिले में कोरोना संक्रमण के नए केस प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, स्वास्थ्य महकमे की मुश्किलें कम होती नही प्रतीत हो रही है। वही आम जनमानस में कोरोना का खौफ बढ़ते जा रहा है।

 

5 अगस्त को आये रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 20 कोरोना के नए मामले म्योरपुर ब्लॉक के मूर्धवा, हिंडाल्को, म्योरपुर, रेलवे मार्केट, दर्जी मार्केट जैसे जगहों से मिले हैं। वहीं रॉबर्ट्सगंज से 4 नए मामले और दुद्धी से 3कोरोना केस की पुष्टि सीएमओ डॉ0 एस0के0उपाध्याय ने किया है।

स्वास्थ्य महकमा संक्रमित एरिया सील और सेनेटाइनजिंग की प्रक्रिया में जुटा तथा संक्रमितों के कॉन्टैक्ट हिस्ट्री जानने में लगा।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On