- म्योरपुर विकास खण्ड में गूंजे नारे: “एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा”
म्योरपुर, सोनभद्र | रिपोर्ट आशीष गुप्ता – सोनप्रभात न्यूज
शिक्षा की अलख जगाने और प्रत्येक बच्चे को स्कूल की मुख्यधारा से जोड़ने के संकल्प के साथ म्योरपुर विकास खण्ड में “स्कूल चलो अभियान रैली” का भव्य आयोजन किया गया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के निर्देशानुसार यह रैली खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।

रैली का शुभारंभ म्योरपुर क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ, जहां मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री मान सिंह गोंड, विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष श्री कमल नयन दूबे एवं बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री दयाशंकर विश्वकर्मा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली का उद्देश्य
रैली का मूल उद्देश्य 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना, नामांकन से वंचित किसी भी बालक/बालिका को विद्यालय में दाखिल कराना, तथा बच्चों की उपस्थिति एवं विद्यालय में ठहराव को 100% सुनिश्चित करना रहा।
रैली में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय
रैली में क्षेत्र के कई विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें शामिल थे:
प्रा. वि. रासपहरी, उ. प्रा. वि. रासपहरी, कम्पोजिट विद्यालय बलियरी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय म्योरपुर, प्राथमिक विद्यालय म्योरपुर प्रथम, प्राथमिक विद्यालय म्योरपुर द्वितीय, बिरला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज म्योरपुर।
सैकड़ों शिक्षक-अध्यापकों की भागीदारी
रैली में शिक्षकों का उत्साह भी देखने लायक रहा। इस अभियान में प्रहलाद वर्मा, अजय गुप्ता, शारदा प्रसाद, सर्वेश गुप्ता, महेंद्र प्रताप, अशोक मिश्रा, अजय यादव, बसंत कुमार, मुकेश कुमार, सौरभ सिंह, विनोद गुप्ता, नितिका शर्मा, पूजा यादव, सुषमा आर्या, सुभद्रा, पूनम यादव, नीलम कुशवाहा, शशि रंजन, सुनील कुमार, मो. आरिफ, अमरनाथ, ध्रुव प्रसाद समेत सैकड़ों शिक्षक-अध्यापकों ने भाग लिया।
अतिथियों के प्रेरणादायक संबोधन
🔸 मुख्य अतिथि श्री मान सिंह गोंड ने “एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा” नारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने विकास खण्ड में शैक्षणिक माहौल में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों की सराहना की और सभी शिक्षकों को अभिभावकों से निरंतर संवाद स्थापित कर प्रत्येक बच्चे का नामांकन सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव सहयोग देने का वादा भी किया।
🔸 विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष श्री कमल नयन दूबे ने बच्चों को अनुशासित जीवन शैली अपनाने, देश एवं समाज की सेवा करने की प्रेरणा दी। उन्होंने शिक्षा को परिवर्तन का मूल मंत्र बताया और किसी भी आपात स्थिति में थाने से सहयोग प्राप्त करने का भरोसा दिलाया।
🔸 खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर ने मेहनत, मजदूरी और शिक्षा के संतुलन पर विचार रखते हुए बच्चों को बेहतर भविष्य के निर्माण हेतु प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए स्कूल चलो अभियान के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
एक पेड़ माँ के नाम : पौधरोपण से जुड़ी भावनाएं
रैली के उपरांत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय बभनडीहा में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय ब्लॉक प्रमुख, खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक संकुल व अन्य अध्यापकों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और पौधे रोपे।
कार्यक्रम का समुचित संचालन
कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन का कार्य प्रभारी प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार श्रीवास्तव, कम्पोजिट विद्यालय बभनडीहा द्वारा किया गया। उन्होंने आयोजन को अनुशासित एवं प्रभावशाली ढंग से सम्पन्न कर एक मिसाल प्रस्तुत की।
इस अभियान की कुछ प्रमुख झलकियां –
- नन्हें बच्चों की शिक्षाप्रेमी नारों से गूंजती गलियाँ।
- हर हाथ में तख्ती, हर चेहरे पर उम्मीद।
- शिक्षकों का समर्पण और अभिभावकों का सहयोग।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

