January 14, 2025 5:19 AM

Menu

म्योरपुर मनरहवा टोला प्राइमरी स्कूल के बच्चों को परोपकार सेवा समर्पण समिति द्वारा स्टेशनरी वितरित किया गया। 

म्योरपुर/ बाबूलाल शर्मा / सोन प्रभात


गोविंदपुर, आज परोपकार सेवा समर्पण समिति रेणुकूट सोनभद्र द्वारा” कम्युनिटी परोपकार सेवा समर्पण समिति डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ट्रेनिंग”के अंतर्गत इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी तथा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से आए हुए छात्र प्रियांशु यादव तथा छात्राएं अमृता, आईशा ,खुशी ,एवं गुरलीन कौर ने सोनभद्र के आदिवासी बाहुल्य ग्राम सभा रनटोला के मनरहवाँ टोला का दौरा किया और उसे गांव के बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया और लोगों से मिलकर यथासंभव सहायता का आश्वासन दिया तथा लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।



परोपकार सेवा समर्पण समिति द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों में से मुख्य कार्य हर ग्राम सभा के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पठन-पाठन का सामग्री वितरित करने की कड़ी में मनरहवा टोला स्थित प्राइमरी स्कूल के बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरित किया एवं बच्चों का मनोबल बढ़ाने तथा नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करने हेतु मिष्ठान वितरित किया गया। बच्चों के पठन-पाठन के स्टेशनरी का सामान मिलते ही बच्चे खुशी से उछल पड़े उनकी खुशी देखते ही बनती थी।



इस कार्यक्रम में परोपकार सेवा समर्पण समिति के अध्यक्ष राजकुमार यादव, ग्राम प्रधान दिनेश कुमार, समाजसेविका कल्पना शुक्ला तथा सदस्य आशीष पांडे, कमलेश चावला , आदित्य कुमार यादव ,रवि सिंह ,मनोज यादव  शिव शंकर सिंह पटेल, विक्की यादव एवं स्कूल के सभी स्टाफ इस कार्यक्रम मौजूद थे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On