म्योरपुर : मून स्टार इंग्लिश स्कूल में गणतंत्र दिवस की धूम, वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता भव्य रूप से सम्पन्न.

म्योरपुर / सोनभद्र / रिपोर्ट : आशीष गुप्ता | सोनप्रभात लाइव न्यूज़

सोनभद्र जनपद के म्योरपुर स्थित मून स्टार इंग्लिश स्कूल में 26 जनवरी को 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशप्रेम, अनुशासन और उत्साह से सराबोर नजर आया। गणतंत्र दिवस समारोह के साथ-साथ विद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भी सफल आयोजन किया गया।

भव्य ध्वजारोहण से कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा मिश्रा एवं उप-प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह उपस्थित रहीं। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ और सभी ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इसके बाद विद्यालय के विभिन्न हाउस के विद्यार्थियों ने अनुशासनबद्ध मार्च-पास्ट एवं परेड प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

संविधान के प्रति जागरूकता का संदेश

परेड की सलामी लेते हुए प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संविधान के महत्व, अधिकारों एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। उप-प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने भी संविधान की विशेषताओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए छात्रों को उसके मूल्यों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।

देशभक्ति से सराबोर हुआ मंच

विद्यालय के छात्र सना खान एवं तुषार ने अपने प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से देशभक्ति और सेवा भावना को प्रोत्साहित किया। हिंदी एवं अंग्रेजी में अपने विचार प्रस्तुत कर वातावरण को देशप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया।

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता : जोश, जुनून और अनुशासन का संगम

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। प्रतियोगिताओं को जूनियर एवं सीनियर वर्गों में विभाजित किया गया। विद्यार्थियों ने खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज, लूडो एवं शॉटपुट सहित विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

खेल प्रतियोगिताओं के प्रमुख परिणाम

  • बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए येलो हाउस विजेता रहा।

  • कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के दमदार खेल और सामूहिक प्रयास के चलते रेड हाउस ने विजेता का खिताब अपने नाम किया।

  • बैडमिंटन प्रतियोगिता में जबरदस्त मुकाबलों के बाद ग्रीन हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

  • शतरंज प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में निर्णायक चाल चलते हुए ग्रीन हाउस ने येलो हाउस को पराजित किया।

  • शॉटपुट प्रतियोगिता में छात्रों की शक्ति और तकनीक देखने योग्य रही, जिसमें रेड हाउस विजेता रहा।

  • वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबले के बाद रेड हाउस ने शानदार खेल दिखाते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।

प्राइमरी वर्ग के बच्चों के लिए बुक बैलेंसिंग, स्पून बैलेंसिंग, सैक रेस सहित कई रोचक खेल आयोजित किए गए, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

पुरस्कार वितरण एवं बच्चों का उत्साह

समापन अवसर पर विजेता टीमों एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि खेल बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास करते हैं।

प्रबंधक श्री मृणाल रोशन श्रीवास्तव ने की सराहना

विद्यालय के प्रबंधक श्री मृणाल रोशन श्रीवास्तव ने सफल आयोजन के लिए छात्रों, शिक्षकों एवं आयोजन समिति की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

स्टाफ का सराहनीय योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का योगदान उल्लेखनीय रहा। इस अवसर पर दीपक राय, मुरली मनोहर यादव, रोहित कुमार, अविनाश कुमार, नौशाद, अभय, आशीष गुप्ता, तुषार पांडे, जया सिंह, आराधना, संतोषी, साधना, रिंकू, निधि, रीता, कल्पना राय, ज्योति, साक्षी राय, एकता पांडे, तन्वी गुप्ता, पूजा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।

यादगार आयोजन

मून स्टार इंग्लिश स्कूल का यह आयोजन न केवल गणतंत्र दिवस के गौरव को दर्शाने वाला रहा, बल्कि विद्यार्थियों में देशभक्ति, खेल भावना और अनुशासन को सुदृढ़ करने वाला एक प्रेरणादायक उदाहरण भी बना।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On