October 22, 2024 2:57 PM

Menu

म्योरपुर में कंप्यूटर शिक्षा केंद्र का  दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड ने किया उद्घाटन।

  • “अगस्त्य टेक जोन एवं कंप्यूटर इंस्टिट्यूट” का हुआ शुभारंभ, कम से कम शुल्क के साथ प्रशिक्षुओं को मिलेगा तमाम कोर्सों का प्रशिक्षण।
  • वेदांता फाउंडेशन का बहुआयामी उपक्रम का लाभ मिलेगा म्योरपुर के युवाओं को।

म्योरपुर/ बाबूलाल शर्मा/ रविकांत गुप्ता/ सोन प्रभात

म्योरपुर विकासखंड मुख्य मार्ग पर हीरो बाइक एजेंसी के सामने और टी वी एस बाइक एजेंसी के बगल में आधुनिक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन दुद्धी विधानसभा विधायक विजय सिंह गोंड के द्वारा किया गया।



“अगस्त्य टेक जोन एवं कंप्यूटर इंस्टिट्यूट” के केंद्र प्रबंधक आशीष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण केंद्र बच्चों को सिर्फ सर्टिफिकेट ही नहीं बल्कि स्किल विकास के लिए मुख्यत कार्य करेगी। केंद्र प्रबंधक ने बताया कि वेदांता फाउंडेशन के सहयोग से यह केंद्र संचालित करना सुलभ हो सका है। प्रत्येक प्रशिक्षु के लिए के अलग अलग कंप्यूटर प्रदान किया जाएगा। कोर्स के बारे में बात करने पर बताया कि वोकेशनल ट्रेनिंग के सभी कोर्सेस न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध है। डी सी ए, ए डी सी ए, सी सी सी, ओ लेवल, कोरल ड्रा, फोटोशॉप, कोडिंग, वेब डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइन समेत तमाम कोर्स उपलब्ध है।



ग्रामीण अंचलों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देगा यह केंद्र



उद्घाटन के मुख्य अतिथि विजय सिंह गोंड ने बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम से आने वाली पीढ़ी आधुनिक शिक्षा से जुड़कर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आज के युग में कंप्यूटर शिक्षा अति आवश्यक हो गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के सेंटर ग्रामीण शिक्षा पर अच्छा खासा प्रभाव डालेंगे।



इस अवसर पर म्योरपुर ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य जामपानी राजेंद्र यादव, लल्लन प्रसाद भाजपा कार्यकारिणी समिति, उमाशंकर गुप्ता शिक्षक, जगमोहन गुप्ता शिक्षक, हरदीप सिंह बबलू, विवेक सिंह, नितेश मौर्य, मीना गुप्ता, सुषमा देवी, पूनम देवी समेत  छात्र अंश जायसवाल, शौर्य गुप्ता, उमंग अग्रहरि , मयंक अग्रहरि, अनमोल अग्रहरि समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On