म्योरपुर/पंकज सिंह
गणेश महोत्सव के अवसर पर म्योरपुर कस्बे में गुरूद्वारा के समीप स्थित शिव मंदिर पर भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।

मंदिर प्रांगण में बीती रात देवी जागरण का आयोजन किया गया जहां श्रद्धालुगण भक्ति गीतों पर रात भर झूमते रहे।इस दौरान शुक्रवार को भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसके बाद मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर हवाई पट्टी रोड होते हुए ,लीलासी मोड़ और मेन मार्केट का भ्रमण किया। शोभायात्रा में सबसे आगे गणेश भगवान की आकर्षक प्रतिमा विराजमान थी। जिसके पीछे भक्तगण नाचते-गाते चल रहे थे। शोभायात्रा के दौरान डीजे पर गणेश वंदना और भक्ति गीतों की धुन गूंजती रही।देर शाम लिलासी मोड़ स्थित बंधी में भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी कमल नयन दुबे पुलिस बल के साथ तैनात रहे। आयोजकों ने बताया कि बुधवार को गुरूद्वारा स्थित शिव मंदिर परिसर में विधि-विधान के साथ भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना कर तीन दिन से पूजा-पाठ की जा रही थी। शोभायात्रा में दीपक सिंह,सूर्य प्रकाश अग्रहरी,सुनील अग्रहरि, बसंतलाल पासवान, सुजीत कुमार अग्रहरी,विरेन्द्र सोनी,सतवीर सिंह,रामू , जितेन्द्र अग्रहरी आदि मौजूद रहे।

