July 23, 2025 12:41 AM

Menu

म्योरपुर में चाकू गोदकर किया युवक की हत्या।

  • हत्या करने वाले फरार , पुलिस कर रही तालाश

 

  • आशीष गुप्ता
    सोनप्रभात

म्योरपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के गुरुद्वारा मोड़ के पास शुक्रवार को सायं लगभग 7 बजे बराईडाढ़ निवासी अनिल यादव पुत्र छोटेलाल उम्र लगभग 20 वर्ष की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी। हत्या का कारण 6 माह पूर्व बोरिंग को लेकर उपज विवाद बताया जा रहा है। हत्या के आरोपी फरार बताये जा रहे है और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी । मृतक के परिजनों बताया कि अनिल रेनुकूट प्लांट से ड्यूटी करके आ रहा था कि घात लगाये लगभग आधे दर्जन लोगो ने उसे पिकप गाड़ी से खीचकर चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी । बताया जा रहा है कि आठ माह पहले इस मामले को लेकर पुलिस समझौता भी करायी थी। पुलिस घटना की जाँच में जुटी हुई है।
जनपद में संचालित न्यूज पोर्टल के खबर को ट्वीट करने के बाद यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से तुरन्त रीट्वीट करते हुए कार्यवाही करने को और जांच रिपोर्ट से अवगत कराने के सम्वन्ध में सोनभद्र पुलिस को ट्वीट किया ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On