August 2, 2025 6:42 AM

Menu

म्योरपुर में धूमधाम से निकाला गया ईद मिलाद-उन-नवी वरावफात का जलूस

सुरक्षा ब्यवस्था में म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह मय फोर्स मुस्तैद रहे

म्योरपुर/पंकज सिंह


म्योरपुर जमा मस्जिद परिसर से मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा धूमधाम से निकला गया ईद मिलाद उन-नबी वरावफात का जलूस इस दौरान मुस्लिम बन्धु  काफी जोर-शोर और पूरे एहतराम के साथ यह त्योहार को मनाया इस दौरान जगह जगह जलूस में सरीख हुए लोगो को मीठा, फल,पानी का भी इंतेजाम देखा गया जलूस मस्जिद से निकल पूरे कस्बा भृमण करते हुए पुनः मस्जिद पर पहुच एक सभा मे प्रवर्तित हो गयी मुस्लिम बन्धुओ को संबोधित करते हुए मस्जिद के हाफी हजरत मेराज ने कहा कि ईद-ए-मिलाद को बारावफात  के नाम से भी जाना जाता है.

आपको बता दें 12 रबी-उल-अव्वल की तारीख में होने वाला यह त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए काफी ज्यादा महत्व रखने वाला है उन्होंने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में इस दिन उनके सम्मान में जुलूस निकाला जाता है और जगह-जगह बड़े आयोजन भी किए जाते हैं।इस दौरान म्योरपुर सदर मुहम्मद अयूब अली,मोशिम,छोटन, नशिम,सलमान,सफीक,इरफान,नजीर हुसैन,वकील,पीटर,लुल्लु, आदि भारी संख्या के मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।


वही सुरक्षा के दृष्टि से म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह,लीलासी चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार पांडेय,का.नागेन्द्र सिंह,मु.अहमद सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On