July 1, 2025 11:58 PM

Menu

म्योरपुर में धूम धाम से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी।

  • राधा कृष्ण के झांकी ने लोगो का मन मोहा।

म्योरपुर/ सोनभद्र – पंकज सिंह / सोन प्रभात

म्योरपुर विकास खण्ड के स्थानीय कस्बा में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाया गया,भजन कीर्तन के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पूजा की शुरुवात की गई। रात 12 बजते ही जय कनैया लाल की मदन गोपाल की लइकन के हाथी घोड़ा बुरुहन के पलकी के जय श्री कृष्ण के जय घोष से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हुई। व्रती महिलाओं ने अपना अपना प्रसाद चढ़ाया। पूजा कर रहे पण्डित श्याम चरण तिवारी ने बताया कि भारत में हर त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है।

जन्माष्टमी भी उन त्योहारों में से एक है। हिंदू धर्म के अनुसार, कंस के अत्याचारों को सहते हुए उनकी बहन देवकी ने भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को उन्होंने अपनी आठवीं संतान के रुप में श्रीकृष्ण को जन्म दिया था। स्वंय भगवान विष्णु ने पृथ्वी को कंस के अत्याचारों से बचाने के लिए धरती पर अवतार लिया था। इन्हीं मान्यताओं के अनुसार, हर साल भाद्रपद की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। 


इस दौरान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कृष्ण कूप,हनुमान मन्दिर, म्योरपुर थाना परिसर,बस स्टैंड व ग्रामीण अपने अपने घरों में भी श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव धूम धाम से मनाया। बताते चले कि शिव मंदिर परिसर में आई जागरण में श्री कृष्ण व राधारानी की जोड़ी ने पूरे गांव का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मॉन सिंह गोड़,भाजपा नेता पन्नालाल जायसवाल,सुजीत कुमार,अमरकेश सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय अग्रहरी, अमित रावत,अशोक कुमार,अवधेश सिंह कार्यकर्ता दीपक अग्रहरी,अंकित अग्रहरी, प्रिंस,प्रकाश अग्रहरी,सुमित कुमार, शिवम,व भारी संख्या में माता बहने मौजूद रही।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On