February 6, 2025 10:06 AM

Menu

म्योरपुर में न्यायपंचायत स्तरीय खेल- कूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न, बच्चो ने लहराया अपने अपने विद्यालय का परचम

म्योरपुर/सोनप्रभात


म्योरपुर न्याय पंचायत में शुक्रवार को एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय हरहोरी में संपन्न किया गया। विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से प्रतिभाग किया।

ए. आर. पी. श्री रजनीश श्रीवास्तव के देख रेख में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय हरहोरी में संपन्न किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक संरक्षक श्री सर्वेश कुमार गुप्ता भी मौजूद थे। सभी संकुल प्रभारियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ सभी गणमान्य लोगो का माल्यार्पण कर तथा बैच अंलकृत कर खेलकूद का शुभारंभ किया गया।

बच्चो की 50मीटर, 100मीटर, 200मीटर, 400मीटर, 600मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी, लंबीकूद, ऊंचीकूद प्रतियोगिता कराई गई।

जिसमें 50 मीटर बालक वर्ग दौड़ में शंकर सिंह, द्वितीय गोलू प्राथमिक विद्यालय रासपहरी, बालिका वर्ग में रीना प्रथम, द्वितीय कुसुम प्राथमिक विद्यालय रासपहरी को विजय हासिल हुई।100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम सनोज कंपोजिट विद्यालय बभनडीहा, द्वितीय नीरज उच्च प्राथमिक विद्यालय रासपहरी, बालिका वर्ग में प्रथम मालती कंपोजिट विद्यालय बभनडीहा, द्वितीय सीता कुंवर उच्च प्राथमिक विद्यालय रासपहरी ने अपना परचम लहराया।

खो-खो बालक वर्ग में प्रथम प्राथमिक विद्यालय रासपहरी , बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय रासपहरी के नाम हुआ। कबड्डी में बालक बालिका प्राथमिक विद्यालय बलियरी अव्वल रही।

इस खेलकूद के सबसे अहम किरदार हमारे निर्णायक सुनील कुमार, शशिरंजन सिंह और विजयी लाल जी ने अपनी निर्णय से वहां पर उपस्थित सभी लोगों को काफी प्रभावित किया।

इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक संरक्षक श्री सर्वेश कुमार गुप्ता जी ने कहा कि ” हम सभी के जीवन में खेल-कूद का महत्वपूर्ण स्थान है।खेल-कूद से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। खेल हमें परिश्रम का महत्व सिखाता है, इससे हम अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिक मेहनत करना सीखते है।खेल हमें अपने पराभव का नम्रता और शान के साथ स्वीकार करना सिखाता है।”

इस मौके पर नोडल संकुल प्रभारी प्रह्लाद वर्मा, सर्वेश कुमार गुप्ता, देवनारायण गुप्ता,शारदा प्रसाद के साथ-साथ महेंद्र प्रताप सिंह, आनंद चौबे, देवेश कुमार सुनील कुमार पटेल बसंत कुमार, शेषमन राय,अभय चौहान, बबिता, दीक्षा सिंह, प्रकृति यादव, ब्रह्मदेव तिवारी, अंशू वर्मा,सरला, सुभद्रा पाण्डेय, राजकुमार विश्वकर्मा,अशोक मिश्र, शिवमूर्ति, आदि जुझारू शिक्षक उपस्थित रहे ।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On