म्योरपुर /पंकज सिंह
म्योरपुर कस्बा स्थित एक मात्र दुर्गा मन्दिर परिसर से 251 महिलाओ ने कलश यात्रा शक्ति स्वरूप दुर्गा देवी के स्वागत और कलश स्थापना के लिए निकाली गयी इस दौरान वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार मिला कलश यात्रा दुर्गा मन्दिर से निकल जतखेरे नाला पर पहुंच सभी माता बहनो ने जल भरा एव पूरा कस्बा भर्मण करने के बाद मन्दिर प्रांगण मे कलस को स्थापित किया

देवी-देवताओं का आह्वान:कर कलश यात्रा के माध्यम से देवी-देवताओं को कथा या पूजा स्थल पर आमंत्रित किया किया गया । दिव्य ऊर्जा का संचार: माना जाता है कि इस यात्रा से कथा स्थल पर दिव्य ऊर्जा आती है और श्रद्धालुओं को ईश्वरीय कृपा मिलती है।

मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं: ऐसी मान्यता है कि सिर पर कलश धारण करने वाले भक्तों की आत्मा पवित्र होती है, जिससे उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं इस दौरान नवरात्रि के पावन अवसर पर कमेटी प्रबंधक म्योरपुर एव ग्राम वासी व क्षेत्र वासियों के सहयोग से कलश यात्रा निकाली गई इस दौरान जीतेन्द्र केशरी, अलोक अग्रहरी, अशोक मिश्रा,सुजीत अग्रहरी,वीरेंद्र सोनी, अशोक रौनियर,सहदेव तिवारी,अमित रावत, संत राम गुप्ता, प्रकाश अग्रहरी,संजय अग्रहरी आदि तमाम ग्रामीण एव माता बहने शामिल रही

