- प्रा ०वि ० रासपहरी के 51 प्रतिशत बच्चे हुए निपुण।
म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता/ सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड के परिषदीय विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवीन प्रयास से अग्रसर हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में विकास करना राष्ट्र का सबसे अहम विकास माना जाता है। भारत केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में वृद्धि के लिए निपुण भारत मिशन आरंभ किया गया। इस योजना के द्वारा देश में प्रत्येक बच्चा अनिवार्य रूप से 2026 – 27 तक कक्षा 3 के अंत तक मूल भूत साक्षरता और संख्यात्मक के ज्ञान को छात्रों के अंतर्गत विकसित करना अर्थात तीसरी कक्षा के अंत तक छात्र को पढ़ने, लिखने और अंकगणित को सीखने की क्षमता प्राप्त होगी।
प्रदेश सरकार का लक्ष्य, 2023 से 2026 तक कक्षा 3 तक के सभी बच्चे हो निपुण
प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2023- 26 तक कक्षा 3 तक के सभी बच्चों को निपुण बनाकर प्रदेश को निपुण बनाने का लक्ष्य सभी जिलों को दिया गया है। इस क्रम में डायट प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के निर्देशन में एस०आर०पी० और ए०आर०पी० की टीम गठित कर जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों को कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के सभी बच्चों को कैसे निपुण बनाया जाए, इस पर कार्य योजना तैयार कर कार्य करने की रूपरेखा प्रस्तुत किया गया।
जिसके तहत खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर के मार्गदर्शन में ए0आर0पी0 रजनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा विकासखंड म्योरपुर को निपुण बनाने की प्रक्रिया में कार्ययोजना बनाकर बच्चो की उपस्थिति हेतु अभिभावक संपर्क, एस0एम0सी0 बैठक, पी0टी0एम0 बैठक को मजबूत बनाते हुए जनप्रतिनिधियों के सहयोग और प्रधानाध्यापकों के मासिक बैठक के द्वारा सबसे पहले विद्यालय के सुंदर और आकर्षक भौतिक परिवेश पर कार्य करते हुए परिवर्तित कक्षा कक्ष की रूपरेखा पर कार्य किया गया।
ए0आर0पी0 विज्ञान रजनीश श्रीवास्तव की मेहनत ने म्योरपुर विकासखंड को बनाया अव्वल
बच्चो में निपुण लक्ष्य की दक्षता व्याप्त प्रेम हेतु 22 सप्ताह की कार्ययोजना के आधार पर विद्यालयों में शिक्षण कार्य हो पर कार्य किया गया । स्कूल रेडिनेस, 45 दिवस पठन कार्यक्रम, विज्ञान प्रदर्शनी, टी एल एम मेला, न्याय पंचायत स्तरीय मेधावी परीक्षा का आयोजन ए आर पी द्वारा कराते हुए प्रथम चरण में 10 विद्यालयों को गोद लेकर विकास खंड के सभी विद्यालयों पर सपोर्टिव सुपरविजन करते हुए शैक्षिक सपोर्ट अध्यापकों को ए आर पी द्वारा दिया गया।इस क्रम में निपुण एप के माध्यम से बच्चों में प्राप्त दक्षताओ का आंकलन करते हुए उन्हें निपुण छात्र घोषित किया गया।
विकासखंड म्योरपुर के प्राथमिक विद्यालय रासपहरी के 51 प्रतिशत बच्चे निपुण होकर विकासखंड का नाम रोशन किया। साथ ही ए आर पी रजनीश श्रीवास्तव के गोद लिए गए विद्यालय उनके दिशानिर्देश में विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय रनटोला,किरवानी, मनरहवा, खैराही, हरदी मोड़, झरकट्टी टोला, खंता, करहिया, पतेरी टोला, खाड़ पाथर, मुर्धवा, पिपरी द्वितीय, किरबिल प्रथम आदि विद्यालय में भी 30- 35 प्रतिशत बच्चे प्रथम चरण में निपुण हुए जो की सराहनीय है।
बच्चे और अभिभावक हुए सम्मानित, मिला प्रशस्ति पत्र हुई शिक्षको की प्रशंसा
सभी बच्चो को ए आर पी रजनीश श्रीवास्तव द्वारा प्रशस्ति पत्र देते हुए अभिभावकों को सम्मानित किया गया। चर्चा के दौरान सभी अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यों और दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए सभी का मनोबल बदाहते हुए ब्लॉक को निपुण बनाने हेतु अग्रिम सत्र की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला गया।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.