- – प्रतिदिन सैकड़ों ओवरलोड ट्रक गुजरते है बालू लेकर, अब तक कई जगह हो चुके है दुर्घटना, छिन चुकी है कई जिंदगियां।
- – मनरूटोला, सागोबांध फरीपान, धनखोर, कुदरी, लिलासी, जामपानी, बलियरी, लिलासी मोड़ म्योरपुर के पास जगह जगह सड़कों में हुए खड्डे,राहगीर परेशान, जिम्मेदार कौन ??
- – ट्रको की गति से सहम जाते हैं राहगीर व रहवासी, कई जगह बन चुका है एक्सीडेंटल जोन।
- -बीते हफ्ते दुद्धी थाना के सिपाही (विक्रम) रात्रि में ड्यूटी करने सागोबान्ध जाते समय धनखोर में गिरकर हुए थे चोटिल,उसी जगह पर ट्रक और सड़क के कारण छिन चुकी है ३ जिंदगियां, और करीब १० से ज्यादा दुर्घटना।
म्योरपुर – सोनभद्र
आशीष गुप्ता/ दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत मनरूटोला से म्योरपुर (लिलासी मोड़) तक निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क धीरे धीरे अनेकों जगहों पर खड्डों में तब्दील होता जा रहा है। जिससे राह चलते राहगीरों की मुश्किलें तो बढ़ ही रही हैं, लेकिन दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ते जा रहे हैं।
- इतने बड़े पैमाने पर ट्रको के परिचालन में कई राज होते हैं दफन – वसूली के खेल से लेकर, कटे रशीद में भी हो रहा है लीपापोती ???
- सोन प्रभात को मिले कुछ साक्ष्य आगामी खबरों में बहुत जल्द दिखाएंगे ट्रको से कैसे होती है वसूली, क्यों है इतना महंगा बालू, ओवरलोडिंग क्यों है बदस्तूर जारी ???
बहरहाल आपको तस्वीरों से अंदाजा मिल जा रहा होगा कि इतने कम समय में सड़को की ऐसी हालत कैसे हुई, इन खड्डों में कई बार राहगीर गिरकर चोटिल हो जाते है तो कई बार अपनी जान तक गंवा देते है। पहले भी खबरों में दुर्घटनाओं का जिक्र किया जा चुका है। सड़क पर कई जगह अचानक मोड़ के कारण भी कई दुर्घटनाएं घटित हुई है।
- बीते शनिवार दुद्धी थाना में तैनात सिपाही धनखोर में हुए थे चोटिल, बाल बाल बचा था जान।
उदाहरण के तौर पर एक छोटी सी घटना का जिक्र यहां करेंगे, बीते शनिवार ११जुलाई की रात्रि में बाइक से दुद्धी थाना से कांस्टेबल विक्रम बालू के ही ड्यूटी में सागोबांध (मनरू) जा रहे थे, धनखोर में ट्रको के परिचालन से पटरी धंसे होने से ट्रक से पास लेते समय अनियंत्रित होकर बाइक समेत गिर पड़े, किस्मत अच्छी थी कि उस दिन धनखोर में बाजार लगता है जिससे लोग देर रात्रि तक जग जाते हैं, जहां मौके पर रात्रि के करीब १० बजे वही के निवासी एक व्यक्ति द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु ले जाया गया,उक्त घटना जैसे अनेकों घटना प्रतिदिन बेसिस पर लगभग इस मार्ग में घटित हो जाते हैं।
१५ गांव से ज्यादा गांवो तक जोड़ने वाली ये सड़क बालू परिवहन, ओवरलोडिंग, वसूली की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है, वही स्थानीय जन जगह जगह, बालू के परिवहन में होने वाले धांधली, वसूली, ओवरलोडिंग आदि की चर्चा करते टपरी, नुक्कड़ों पर अक्सर मिल जाया करेंगे।
बहरहाल आप इन सड़को के हाल पर नजर डालें, सोनप्रभात जनहित से जुड़े मुद्दों पर आरंभ से ही प्रकाश डालता आया है, बालू के परिवहन, ओवरलोडिंग, वसूली, धांधली पर एक ठोस और कड़ा कवरेज जल्द ही पाठकों के सामने होगा। इस संबंध में आवश्यक सुझाव सोनप्रभात के एडिटर ई-मेल editor@sonprabhat.live व व्हाट्सएप न. 8953253637 पर आमंत्रित हैं।
- दुद्धी एसडीएम का हो दौरा इस मार्ग में ग्रामीणों की मांग –
सोन प्रभात संवाददाता ने सड़को की बदहाली, ओवरलोडिंग, और इतने बड़े पैमाने पर ट्रको के परिवहन पर बात चीत की तो ग्रामीणों ने आला अधिकारियों के दौरे की बात कही, कुछ ने कहा कि “दुद्धी उपजिलाधिकारी का इस मार्ग का अवलोकन करना चाहिए और बालू खनन से लेकर परिवहन में होने वाले रहस्यो पर जमीनी स्तर पर जांच करनी चाहिए।” साथ ही आवश्यक जगहों पर गति अवरोधक की भी मांग की गई। वही कई ग्रामीणोंं(दुर्घटना के भुक्त भोगी) में बढ़ते दुर्घटना के मद्देनजर आक्रोश देखा गया। प्रकरण गंभीर है, सोन प्रभात न्यूज लेख के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराता है।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.