February 23, 2025 10:36 AM

Menu

म्योरपुर हवाईपट्टी के विस्तारीकरण का सोनभद्र डीएम ने लिया जायजा।

  • कार्य मे तेजी लाने हेतु दिया निर्देश।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी/ आशीष गुप्ता – सोनप्रभात

दुद्धी तहसील अंतर्गत म्योरपुर में शुक्रवार को जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने म्योरपुर हवाई पट्टी के विस्तारीकरण कार्य का जायजा लिया।जहाँ राजस्व विभाग, वन,बिजली,पीडब्लूडी व पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

समीक्षा में जिलाधिकारी ने हवाई पट्टी पहुंचकर विस्तारीकरण के कार्य की स्थिति सहित आसपास के लोगों की भूमि अधिग्रीहित,भवन के मुवावजे की बात राजस्व विभाग के अधिकारियों से पूछा कि कितने लोगों को मुवावजा दिया जा चुका है और कितने का प्रक्रिया में है।उन्होंने जल्द भूमिअधिग्रहित समस्या निपटाने हेतु राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया।

वन विभाग के अधिकारियों से भूमि स्थानांतरण के सम्बन्ध में पुछताक्ष कर जानकारी लिया।कस्बे व हवाई पट्टी में अंडरग्राउंड बिजली केबल पर सम्बन्धितों को कार्य जल्द पूरा कर लेने का निर्देश देते हुए कहा कि जो भी खम्भे रोड के किनारे खड़ा है उसे हटा दें।उन्होंने समीक्षा के दौरान हवाई पट्टी के विस्तारीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए सभी सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान एस डी एम दुद्धी सुशील यादव,थानाध्यक्ष अजय सिंह,प्रभारी रेंजर राजेश सोनकर,सहित राजस्वकर्मी मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On