March 13, 2025 12:01 AM

Menu

यज्ञ मंडप स्थापित,सभी तैयारियां पूर्ण।

  • आज होगी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं विराट रुद्र महायज्ञ
  • निकलेगी कलश यात्रा, भगवान की झांकी व गांव का होगा भ्रमण
  • प्रतिदिन होगी श्री राम कथा, श्रीमद्भागवत कथा एवं रासलीला
  • राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के गिरिया शिवगढ़ शीतला माता मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन चलेगा भंडारा।

सोनभद्र – सोन प्रभात / राजेश पाठक

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के गिरिया शिवगढ़ स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में सोमवार को यज्ञ मंडप स्थापित हो गया। जिसके साथ ही सभी तैयारियां पूर्ण हो गई। भक्तगणों ने माता शीतला, दुर्गा माता, गणेश जी एवं हनुमानजी महाराज की मूर्तियों की पूजा-अर्चना की।


कार्यक्रम के संयोजक भिक्षु भिखारी बाबा जंगली दास महाराज ने बताया कि राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के गिरिया शिवगढ़ स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में 8 मार्च से 16 मार्च तक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं विराट रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि कमल नयन दास जी महाराज के जरिए मंगलवार को माता शीतला के मंदिर का जीर्णोद्धार, मां दुर्गा, हनुमान जी एवं गणेश जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

साथ ही कलश यात्रा, भगवान की झांकी, गांव का भ्रमण, मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं अग्नि मंथन होगा। विंध्याचल से आए आचार्य गोपाल धर द्विवेदी, आचार्य राधाकृष्ण तिवारी आचार्य राधेश्याम तिवारी, आचार्य रेवती तिवारी, कौशल तिवारी समेत सात आचार्यो के जरिए विराट रुद्र महायज्ञ की शुरूआत होगी। प्रतिदिन दोपहर एक बजे से सायं 7 बजे तक दिल्ली वृंदावन से आए आचार्य कृष्ण बिहारी तिवारी जी महाराज, वाराणसी से प्रियंका पांडेय एवं विजयगढ़ के चन्द्रबली जी महाराज द्वारा श्री राम कथा एवं श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी।

इसके अलावा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके अलावा प्रतिदिन अनिल बृजवासी वृंदावन की टीम द्वारा सायं 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक रासीलीला की जाएगी। बाबा जंगली दास जी महाराज ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्ष रामधीर सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष रामखेलावन मौर्य एवं सचिव प्रहलाद मौर्य हैं। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रहलाद विश्वकर्मा, श्रीराम बाबा, रामवृक्ष विश्वकर्मा, ताराचंद महात्मा,रामगति जी महाराज, रामदुलारे, अलिहारी देवी के साथ ही कुंवारी कन्याओं ने भी पूजन-अर्चन किया। लालबिहारी विश्वकर्मा के साथ ही गिरिया गांव के सभी लोग तथा दान दाता एवं श्रद्धालु शामिल हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On