February 6, 2025 4:26 AM

Menu

यहां कार्डधारकों से 10 रुपये प्रति लाभार्थी तौलाई के नाम पर हो रहीं वसूली, क्रय विक्रय समिति के कोटेदार को कड़ी फटकार

जितेंद्र चन्द्रवंशी-दुद्धी, सोनभद्र(सोनप्रभात)

दुद्धी। जहां केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने कोरोना जैसे महामारी के त्रासदी से उबारने के लिए अंत्योदय कार्डधारकों को मुफ्त में राशन बांटने की योजना बनाई है।जिसके तहत अप्रैल माह में अंत्योदय कार्डधारकों व एक्टिव जॉब कार्डधारकों को मुफ्त में गल्ला वितरण किया जाना है।वहीं कुछ कोटेदार सरकार के इन योजनाओं पर कालिख पोतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें।

कल शुक्रवार को जब पड़ताल की गई तो क्रय विक्रय समिति द्वारा संचालित धनौरा गांव के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कोटे दुकान पर अंत्योदय कार्डधारकों से तौलाई के नाम पर दस रुपये वसूले जा रहे थे।धनौरा गांव में क्रय विक्रय द्वारा संचालित कोटे की दुकान पर राशन लेकर जा रही अंत्योदय कार्ड धारक भगमिनिया ने बताया कि उसे 35 किलो राशन तो मुफ्त में दिया गया लेकिन तौलाई के नाम पर 10 रुपये दुकान के संचालक द्वारा लिए गए।सुखनी ने भी मीडिया को दिए बयान में बताया कि वह भी लाल कार्डधारक है, उससे भी 10 रुपये तौलाई के नाम पर लिए गए।

इस संदर्भ में सप्लाई इंस्पेक्टर रामलाल यादव ने बताया कि जैसे ही जानकारी हुई थी तो एसडीएम साहब ने कोटेदार को बुलवाकर इस बावत पूछताछ की थी,और फटकार भी लगाई थी, कोटेदार ने कार्डधारकों से लिये पैसे वापस कर दिए है।अब ऐसी शिकायत नहीं है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On