February 24, 2025 7:48 AM

Menu

यातायात जागरूकता माह पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जीआईसी दुद्धी में विद्यार्थियों को किया सम्बोधित।

  • आपका जीवन परिवार व सरकार के लिए अनमोल है यातायात के नियमों का पालन करें।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी, सोनभद्र – स्थानीय राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी सोनभद्र में यातायात जागरूकता माह के अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव एवं प्रधानाचार्य ऋषिकेश पाठक और विद्यालय के समस्त अध्यापक व छात्र छात्राओं के बीच सीओ दुद्धी ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने सम्बन्धी बातो पर प्रकाश डाला। बिन हेलमेट गाड़ी चलाने, नशा कर वाहन चलाने, तीन सवारियों का मोटरसाइकिल पर बैठने, सीट बेल्ट ना लगाने ,अनावश्यक सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने , साथ ही सांकेतिक यातायात चिन्ह संकेत का न पालन करने कर उनसे होने वाली हानियों पर भी चर्चा की।

युवाओं को प्रेरणा के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि “यह जीवन आपका अनमोल है और सरकार की धरोहर “अपना जीवन अनावश्यक दुर्घटनाओं का शिकार होने से बचाने के लिए ट्रैफिक रूल का पालन करने व प्रशासन का सहयोग करने के लिए युवा बच्चों को संबोधित किया और बताया कि कई सारे लोग फोर व्हीलर गाड़ी से चलते हैं सुरक्षा एक्सीडेंटल गाड़ियों में बैग लगा होता है परंतु सीट बेल्ट का उपयोग ना करने के कारण दुर्घटना के वक्त उसका भी लाभ नहीं मिल पाता और जनधन की हानि हो जाती है ,नियमों का पालन नहीं करने के कारण वर्तमान समय में पुलिस प्रशासन के द्वारा ऑनलाइन चालान काटा जाता है और बड़ी जुर्माने से वाहन स्वामी को जूझना पड़ता है कभी-कभी तो मैसेज के माध्यम से जुर्माने की जानकारी वाहन स्वामियों को मिलती है ।ऐसे किसी भी प्रकार के अनावश्यक दंड के भागी ना बने ? और यातायात नियम का पालन करें, “आपका जीवन अनमोल है “सरकार के लिए भी और आपके परिजनों के लिए भी समाज के लिए भी पुलिस प्रशासन के लिए भी ,आपका जीवन बहुमूल्य है इसलिए यातायात नियमों का अवश्य पालन करें।

इस मौके पर उप निरीक्षक वंश नारायण यादव ,संतोष कुमार सिंह, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी के अध्यापक अभिजीत त्रिपाठी ,आदित्य त्रिपाठी ,अर्पित कुमार,धीरेंद्र कुमार ,शेख मोहम्मद हाशिम, मुकेश कुमार ,राम कृति ,संजय कुमार सहित विद्यालय परिवार के लोग सैकड़ों छात्र-छात्राएं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए और मास्क लगाकर मौके पर मौजूद रहे।

रचनात्मक प्रेरक यातायात के नियमों की जानकारी पाकर युवाओं में भी जागरूकता का भाव दिखा बड़े ही सरल और मृदुल भाषा में पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव ने युवाओं को संबोधित किया और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On