- 👉 न्यूनतम टिकट ₹30 से कम का नहीं कटेगा।
सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद। बरवाडीह से चोपन चुनार यात्रा करने वाले सवारी ध्यान दें 1 अगस्त 2021 से सवारी गाड़ी ट्रेन / पैसेंजर पर यात्रा करने पर एक्सप्रेस का किराया रेलवे को देना होगा।

पूर्व की भांति न्यूनतम कीमत पर सफर करना होगा मुश्किल, कम दूरी का न्यूनतम किराया ₹30 से कम नहीं होगा, अर्थात टिकट बुकिंग पर ₹30 से कम का टिकट नहीं कटेगा, साथ ही पैसेंजर पर सफर करने वाले को एक्सप्रेस का किराया देना होगा l

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

