तीन दिवसीय स्वराज साथियों का प्रशिक्षण संपन्न
म्योरपुर/पंकज सिंह
मयोरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम में बुधवार को तीन दिवसीय स्वराज साथी प्रशिक्षण का समापन ग्राम सभा को सशक्त बनाने और स्वालंबन की दिशा में प्रयास करने के संकल्प के साथ हुआ।

गांधी वादी कार्यकर्ता अरविंद अंजुम ने कहा कि सामूहिक कार्य से गांव मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि व्यवस्था संचालित करने के लिए ईमानदारी की जरूरत है। हम जो भी पढ़ते है उससे ज्यादा कर के देखने से अनुभव मिलता है। खुद से कर के सीखने का मंत्र कोई गुरु नहीं सिखा सकता। शुभा प्रेम ने गांव का निर्णय, ग्राम स्वावलंबन, ग्राम कोष, पंच न्याय पर विस्तार से चर्चा की और उसके महत्व की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा गांव में जरूरतें पूरी हो इसके लिए मिल कर प्रयास करना होगा।उन्होंने जैविक खेती को बढ़वा देने का आह्वान किया।विमल सिंह ने कहा कि छोटे छोटे प्रयास से बड़े काम किए जा सकते है। कहा कि युवाओं के कंधे पर देश का भविष्य है आप जैसा जीवन तय करेंगे वैसा देश बनेगा। देवनाथ सिंह ने कहा कि जो युवा प्रशिक्षण ले रहे है उनके ऊपर समाज की बड़ी जिम्मेदारी है।और आप समाज के लिए समर्पित होंगे।राकेश और मुलायम ने सोशल मीडिया में सावधानी बरतने की जानकारी दी और ओटीपी के जरिए फ्राड करने वालों से सावधान रहने की सलाह दी।हमारी भागीदारी के परियोजना प्रबंधक प्रदीप पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्र के 90 युवक युवतियों को ग्राम स्वालंबन के लिए प्रेरित किया जा रहा है जो अपने नियमित कार्यों से समाज के लिए समय दे रहे है। युवाओं ने गांव में किसान और युवा संगठन बनाया है उसके जरिए लोगों को स्वावलंबी बनाने का प्रयास हो रहा है। मौके पर जगत नारायण विश्वकर्मा,रामजतन शुक्ला, राम कुमार, मनोज यादव, चंद्रावती, उमेश,संतोष,राजनरायन, मोनिता, रीना, कौशल्या,गायत्री, विश्वनाथ ,प्रियंका, आदि उपस्थित रहे।
फोटो
















