January 21, 2025 2:20 AM

Menu

युवाओं को जाति, धर्म और छुआछूत से दूर रहकर समाज निर्माण में योगदान देने का संदेश

Sonbhadra News/Report : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील के म्योरपुर ब्लॉक अंतर्गत गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम में चल रहे चार दिवसीय युवा शिविर के दूसरे दिन विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रकृति प्रार्थना, श्रमदान और गीत के माध्यम से हुई। इस दौरान युवाओं को जागरूक करने और आत्मविकास के महत्व पर जोर दिया गया। 

सर्वोदय समाज के राष्ट्रीय संयोजक एवं वरिष्ठ साहित्यकार संतोष कुमार द्विवेदी ने अपने संबोधन में शासन, स्वशासन एवं स्वयंशासन की विस्तृत व्याख्या की। उन्होंने बताया कि शासन एक ऐसी प्रणाली है जो संविधान द्वारा निर्धारित नीतियों और प्रक्रियाओं के माध्यम से संचालित होती है। वहीं, स्वशासन समुदाय की स्वायत्त व्यवस्था को दर्शाता है, जिसे स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जाता है। आदिवासी क्षेत्रों में पेसा एक्ट के माध्यम से स्वशासन को लागू करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। 

उन्होंने स्वयंशासन को आत्मशासन और आत्मसंयम का प्रतीक बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी के अनुसार, स्वराज्य का वास्तविक अर्थ आत्मशासन है, और इसके बिना सच्चा स्वराज्य प्राप्त नहीं किया जा सकता। युवाओं से उन्होंने आग्रह किया कि वे अध्ययनशील बनें, ताकि अपने भीतर उठने वाले सवालों का समाधान खोज सकें। 

शुभा प्रेम ने अपने वक्तव्य में प्रकृति और मानव जीवन के गहरे संबंध पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से शारीरिक श्रम की आदत विकसित करने और सामूहिक कार्यों में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी को कलम से जुड़ी नौकरियां मिलना संभव नहीं है, इसलिए हमें श्रम के प्रति निष्ठा रखनी चाहिए। साथ ही उन्होंने विभिन्न धर्मों के प्रति आदरभाव रखने और समाज में मैत्री बढ़ाने का संदेश दिया। 

शुभा प्रेम ने युवाओं से आग्रह किया कि वे जाति, धर्म और छुआछूत से ऊपर उठकर समाज में एकता की नींव रखें। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पांडेय और राकेश कुमार ने किया, जिन्होंने समाज के मूल तत्वों पर चर्चा की। इस अवसर पर मोनिका यादव ने प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत कर युवाओं में उत्साह का संचार किया। 

इस कार्यक्रम में मनोज यादव, अभिषेक, नीरा देवी, चंद्रावती, राम कुमार सहित कई युवा उपस्थित रहे। शिविर के दौरान युवाओं को एक नए, सशक्त और समतामूलक समाज की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On