February 6, 2025 4:41 AM

Menu

यूपी पंचायत चुनाव 2021-: सम्भावित व पूर्व प्रत्याशियों की फाइल खंगाल रही पुलिस, गांव स्तर पर चौकीदारों को दिए जा रहे निर्देश।

  • हर पंचायत में चौकीदारों को सूचना देने की जिम्मेदारी दी गई है।

सोनप्रभात -(साभार- हिन्दुस्तान)
आलेख -आशीष कुमार गुप्ता’अर्ष’

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों की पुलिस फाइल खंगालने लगी है। गांव में क्या माहौल चल रहा है। यह जानने के लिए चौकीदारों सहित अन्य को कमान सौंपी गई है। जिला पंचायत से लेकर प्रधान पद तक के संभावित उम्मीदवारों के बारे में पूरी जानकारी जुटाने की कोशिश में पुलिस जुट गई है। गोरखपुर डीआईजी-एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने सभी पुराने मामलों की पड़ताल करके विवाद करने वालों के खिलाफ पहले से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पंचायत चुनाव के लिए कितने लोग तैयारी कर रहे हैं? उनकी प्रोफाइल क्या है? उनके प्रति लोगों का फीडबैक कैसा है? संभावित उम्मीदवारों के खिलाफ पहले से कोई मुकदमा तो नहीं है? उनके चुनाव लडऩे को लेकर किस तरह का माहौल बना हुआ है? पूर्व में संभावित उम्मीदवार से किसी तरह का विवाद तो नहीं हुआ? पिछले 10 साल के भीतर किसी तरह का कोई आपराधिक मुकदमा तो नहीं है? उम्मीदवारी के दावे करने वाले लोगों का जुड़ाव किस तरह के लोगों से हैं? उनका सोर्स आफ इनकम क्या है? किस-किस तरह से वह पैसे कमाते हैं?

  • ऐसे काम करेगी पुलिस- 

हर पंचायत में चौकीदारों को सूचना देने की जिम्मेदारी दी गई है। हलका दरोगा और बीट कांस्टेबल लगातार मूवमेंट में रहकर निगरानी करेंगे? एरिया के रजिस्टर्ड बदमाशों के बारे में पुलिस की टीम अपडेट रखेगी? क्षेत्र के संभ्रात लोगों की मदद से भी पुलिस हर तरह की जानकारी लेगी? रजिस्टर में पुलिस मित्र और सोशल मीडिया वालंटियर्स के मोबाइल नंबर से मदद। व्हाट्सएप ग्रुप में नियमित ढंग से सूचनाओं का आदान- प्रदान किया जाएगा।

  • चुनाव के लिए करते क्राइम पर अंकुश का तैयारी जोरों पर- 

पंचायत चुनाव के दौरान अक्सर ऐसे शातिर पकड़े जाते हैं, जो चुनाव लड़ने के लिए क्राइम करते हैं। बेलीपार इलाके में चोरों के गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। गैंग में शामिल शातिर प्रधानी चुनाव की तैयारी में अपने सदस्यों से चोरी करा रहा था। इसके पूर्व झंगहा और खोराबार इलाके में चुनाव लडऩे के लिए रंगदारी और वसूली के मामले सामने आ चुके है। ऐसे लोगों पर पुलिस की नजर रहेगी। पांच साल पूर्व पंचायत चुनाव में किनका नाम आया था। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। गोरखपुर के खोराबार इलाके में चुनाव की रकम जुटाने के लिए बदमाश ने साथियों संग मिलकर एक दिव्यांग का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी थी।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On