दुद्धी- सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
- मीडिया कर्मी ने जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए तहसील दिवस में दिया था प्रार्थना पत्र।
दुद्धी – सोनभद्र अत्यंत पिछड़े जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहल पर खानाबदोश की जिंदगी जीवन यापन करने वाले व भिक्षाटन के द्वारा अपना भरण पोषण करने वाले मुसहर जाति के लोग जैसे तैसे टूटे कच्ची के मकान में गुजर बसर करते थे, और बारिश के दिनों में घरे गिर जाया करती थी जिससे जनधन की हानि होते रहते थे। तूफानों में घर के छत उड़ जाते थे, ऐसी विषम परिस्थिति में फरिश्ते के स्वरूप मुख्यमंत्री के पहल पर मुसहर बस्ती का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए आज 22 घरों के छत ढल चुके हैं और शौचालय लगभग पूर्ण होने को है साथ में आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा रोजगार परक शिक्षा भी प्रदान कराए जाने की योजना है जिसका भवन निर्माणाधीन है ।
मानक के अनुरूप निर्माण कार्य पर सक्षम अधिकारी बस्ती का उद्धार समुचित और सुव्यवस्थित रूप से हो जिसको लेकर निर्माण कार्य की जमीनी पड़ताल की भी समय-समय पर आवश्यकता है, साथ ही शौचालय पुताई किए जा रहे हैं। जो जल्द ही उपयोगी हो जाएंगे।
कुछ भी हो इतिहास इस स्वर्णिम काल को कभी नहीं भूलेगा । सोन प्रभात न्यूज संवाददाता की टीम आज मुसहर बस्ती पहुंची और वहां मोदी मोदी बच्चे बच्चे गुणगान गा रहे थे, मीडिया द्वारा जब पूछा गया यह भवन जो आप लोगों को मिलने जा रहा है, यह किसके द्वारा प्रदान कराया गया है तो मोदी मोदी बोल रहे थे ,और इससे पहले कोई सुनवाई नही हुई अब घर मोदी बनवा रहे है।
निर्माण कार्य में लगे नईमुद्दीन से जब पूछा गया कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं? तो बड़े खुश नजर आए और कहा बहुत बड़ी बात है, कि मुसहर बस्ती में शौचालय , बाथरूम , आवास , आदि का निर्माण धीरे धीरे अंतिम दौर में पहुंचने को है ,मन कार्य करके प्रसन्न हो रहा है बहुत सुंदर कार्य सरकार द्वारा किया गया है। हैंडपम्प पर स्नान कर रहे बच्चे भी खुश अपना घर बनने को लेकर खुश थे ।
- मुसहर बस्ती के बच्चों की प्रसन्नता-
सरकार के पहल पर सामाजिक उत्थान खानाबदोश की जिंदगी जी रहे लोगों का किया जाना अपने आप में खुशियों भरा पल का एहसास करा रहा था।
उधर इस संदर्भ में वी डी ओ से सरकारी योजना के बारे में जानकारी जब भी ली गई तो उन्होंने बताया कि सरकार का महत्वपूर्ण उपक्रम है , जिसके तहत यह मुसहर बस्ती का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए शौचालय, आवास, बिजली आंगनबाड़ी केंद्र, खेल का मैदान सभी से सुसज्जित खूबसूरत कॉलोनी के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे इनका जीवन स्तर ऊपर उठाया जा सके। निर्माण कार्य के मानक की पड़ताल सक्षम अधिकारी द्वारा किए जाने की आवश्यकता है।
- आवास आदि बनाये जाने पर मुसहर बस्ती के महिलाओं की प्रतिक्रिया –
साथ ही मद्य निषेध शैक्षिक स्तर का उत्थान और सरकार के उपक्रमों के बारे में मुसहर जाति के लोगों का काउंसलिंग किए जाने की आवश्यकता है, जिससे वह भिक्षाटन से हटकर अपना और बाल बच्चों का भविष्य संवारने में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़े।
- निर्माण कर रहे मिस्त्री ने भी इस नेक पहल को लेकर प्रसन्नता जाहिर की-
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.