February 6, 2025 10:30 AM

Menu

यूरिया खाद न मिलने को लेकर किसान परेशान, डीसीएफ चेयरमैन से समाधान हेतु लगाई गुहार।

दुद्धी–सोनभद्र 

जितेन्द्र चन्द्रवंशी– सोनप्रभात 

  • नहीं मिल रहा किसानों को यूरिया खाद– किसान परेशान 
  • सुरेन्द्र अग्रहरि (डीसीएफ चेयरमैन– दुद्धी) से समाधान हेतु किसानों ने किया अपील। 

दुद्धी ,म्योरपुर, विंढमगंज, बभनी सहित अन्य क्षेत्रों में यूरिया खाद की कमी से किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। धान व अन्य फसलों को खाद देने का अच्छा समय अब  है ,यदि समय पर फसलों को खाद नही दिया गया तो किसानों को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है ।

इस बाबत किसानों ने यूरिया खाद विभिन्न समितियों पर ना मिलने की बात कार्यालय जाकर डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि से बताई । इस पर चेयरमैन ने  क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार सिंह से यूरिया खाद की कमी को लेकर बात चीत की। क्षेत्रीय प्रबन्धक सतीश कुमार ने बताया कि ” इस समय स्टॉक नही है ,यूरिया के आने में समय लग सकता है लेकिन उसके विकल्प के रूप में जल विलेय का उपयोग किया जा सकता है ।इसका उपयोग स्प्रे मशीन से किया जा सकता है ।बहुत ही कम लागत में अधिक पैदावार की संभावनाओं के साथ यह जल विलेय उपयोगी हैं ।बड़े किसान इसका उपयोग अपने यहाँ कर रहे हैं ।”

डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि “विकल्प के रूप में अभी तो जल विलेय भी नहीं है कि किसानों को दिया जाए और वे लोग उपयोग कर सके।”  किसानों से यूरिया खाद की अनुपलब्धता के विकल्प के रूप में जलविलेय का प्रयोग करने की बात उन्होंने कही साथ ही उपलब्ध कराने की बात भी उन्होंने बतायी।

खोखा से फुलकुंवर,सीता देवी,बीडर से इन्द्र प्रताप, रन्नू से राजेन्द्र, फुलवार से बसिया देवी , जपला से प्रमोद पनिका , बावन झरिया से आए किसानों ने डीसीएफ चेयरमैन से कहा कि फसल को खाद यदि समय पर नही मिला तो किसानों का ज्यादा नुकसान हो जाएगा ,जल्द समाधान निकालिए । इस पर चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि कोई न कोई समाधान निकाला जाएगा।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On