January 21, 2025 7:05 AM

Menu

यूरिया वितरण में लापरवाही को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन कांग्रेसी जनों ने सौंपा।

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी- सोनभद्र 

दुद्धी सोनभद्र में  दिनांक 26- 8-  2020 को तहसील मुख्यालय पर डीएपी और यूरिया वितरण में धान की फसल पैदावार करने में घोर लापरवाही बरते जाने से अन्नदाता को हो रहे परेशानी के मद्देनजर 3 सूत्री मांग पत्र उप जिलाधिकारी महोदय दुद्धी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार दुद्धी सूर्य बली मौर्य को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा गया।

इस मौके पर जिला महासचिव सोनभद्र संगीता खरवार, गंभीरा प्रसाद जिला सचिव ,ग्राम प्रधान कोरची , हृदय नारायण गौड़ जिला पंचायत प्रतिनिधि बघाडू , रामाशंकर यादव पूर्व नगर अध्यक्ष दुद्धी , रवि सिंह सक्रिय कार्यकर्ता, प्रमोद मिश्रा युवा कांग्रेसी नेता, राम मनोहर ब्लॉक अध्यक्ष दुद्धी, रवि सिंह सक्रिय कार्यकर्ता, रवि मिश्रा युवा कांग्रेस नेता, विजय भारती सहित दर्जनों कांग्रेसी का लोग मौके पर मौजूद रहे ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On