दुद्दी/जितेंद्र चंद्रवशी/सोनप्रभात
अध्यापक इमरान ने माल्यार्पण कर छात्र छात्रों का किया प्रोत्साहन
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान योर इंग्लिश वर्ल्ड एंड जीएस रिसर्च सेंटर दुद्धी के कोचिंग संचालक अध्यापक इमरान द्वारा प्रतिभाशाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर दुद्धी क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले हाई स्कूल के छात्र अमित कुमार मौर्य पुत्र धन्नू राम डुमरडीहा दुद्धी नें 564 अंक 600 में प्राप्त कर 94% अंक प्राप्त किया,प्रशांत कुमार पुत्र सुनील कुमार धनौरा दुद्धी नें 563 अंक प्राप्त कर 93.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, अनीता गुप्ता पुत्री संतोष गुप्ता ग्राम खजुरी दुद्धी नें 551 अंक हमको प्राप्त कर 51.83% अंक अर्जित की, प्रियांशु पुत्र प्रेमचंद गुप्ता खजुरी दुद्धी 511 अंक प्राप्त कर 85.16 % हिमांशु पुत्र अनिल गुप्ता खजुरी दुद्धी 513 अंक अर्जित कर 85.83 % अंक अर्जित किए स्वाति मद्धेशिया पुत्री सुनील दुद्धी नें 505 अंक अर्जित कर 82.5% अंक अर्जित किए, पलक केसरी पुत्री संतोष केसरी रामनगर दुद्धी नें 486 अंक अर्जित कर 81% प्राप्त किए, नैनसी पुत्री नंदलाल रामनगर दुद्धी नें 486 अंक प्राप्त कर 81% अंक अर्जित किए, आशीष गुप्ता पुत्री कन्हैया लाल गुप्ता खजुरी दुद्धी नें 488 अंक अर्जित कर 81.33% प्राप्त किया, आर्यन पुत्र राधेश्याम दुद्धी नें 481नें 80.16% अंक अर्जित किए जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में सौरभ गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता धनौरा कॉल 500 में 471 अंक प्राप्त कर 94.2% अंक अर्जित किए, दीपशिखा पुत्री राजकिशोर दुद्धी नें 470 अंक प्राप्त कर 94% अंक अर्जित किए, स्वाति यादव पुत्र मिश्रीलाल यादव निवासी कादल दुद्धी नें 457 अंक प्राप्त कर 91.2% अंक अर्जित किए,खुशी गुप्ता पुत्री मुकेश गुप्ता रामनगर दुद्धी ने 412 अंक प्राप्त कर 82.4% अंक अर्जित किए, वंदना मौर्य पुत्री धन्नू मौर्य निवासी डूमरडीहा दुद्धी ने 4o8 अंक अर्जित कर 81.6% अंक अर्जित किए,पूजा मौर्या डुमरडीहा नें 406 अंक अर्जित कर 81.2% अंक अर्जित किए l जबकि सिद्धि कुमारी पुत्री आलोक अग्रहरी निवासी वार्ड नंबर 8 दुद्धी ने 433 अंक पाकर 86.6% अंक अर्जित किए,सभी छात्र छात्राओं को योर इंग्लिश वर्ल्ड एंड जीएस रिसर्च सेंटर के संचालक अध्यापक इमरान नें प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का माल्यार्पण व मुंह मीठा करा कर प्रोत्साहित कर उज्जवल भविष्य की कामना की l वही मीडिया को दिए बयान में सभी छात्र छात्राओं ने इसका श्रेय कड़ी मेहनत गुरु व माता पिता का आशीर्वाद को दिया l और अपना भविष्य सिविल सर्विस,इंजीनियरिंग आदि के क्षेत्र में आगे बढ़ने का इच्छा जताया l