February 6, 2025 11:44 AM

Menu

रंगदारी – लेखपाल से मांगा 2 लाख रूपये न देने पर परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी। 

दुद्धी–सोनभद्र 

जितेन्द्र चन्द्रवंशी– सोनप्रभात 

  • लेखपाल कुंदन कुमार से मांगा 2 लाख रू०, मिल रहा जान माल के नुकसान की धमकी।
  • लेखपाल ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी सोनभद्र को लिखा शिकायत पत्र।
लेखपाल कुंदन कुमार कन्नौजिया, फाइल फोटो–

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम महुली,  विंढमगंज निवासी कुंदन कुमार कनौजिया पुत्र स्वर्गीय श्याम बिहारी कनौजिया ने जिला अधिकारी सोनभद्र एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से 2 लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने और परिवार के सदस्यों को जान से मारे जाने के धमकी के संदर्भ में न्याय की गुहार और कार्रवाई की मांग की है।

  • कहां से मिल रहा है, धमकी ?

चंद्रमणि गुप्ता पुत्र बच्चा साव , अरुण कुमार गुप्ता पुत्र चंद्रमणि गुप्ता  (निवासी महुली तहसील दुद्धी सोनभद्र)  दोनों पर लेखपाल कुंदन कुमार ने आरोप लगाते हुए  शिकायत पत्र के माध्यम से बताया कि उक्त दोनों द्वारा घघिया कोन के गिरोह के सदस्यों को बुलाकर 2 लाख की रकम न देने पर परिवार के लाेगों, बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस वाक्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक को लिखा गया पत्र –

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र एवं जिला अधिकारी सोनभद्र को लिखे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में परिजनों के जानमाल की सुरक्षा व त्वरित कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग लेखपाल ने किया है। वहीं शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है, कि रंगदारी मांगने वाले ने कहा है कि पुलिस को इस बात की सूचना मत देना वर्ना घघिया कोन के अपने गिरोह के सदस्यों से परिवार को जान से मरवा देगा

सोनभद्र जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र –

ज्ञात हो कि कुंदन कुमार कनौजिया राजस्व विभाग में लेखपाल के पद पर बभनी थाना क्षेत्र में तैनात है , और अक्सर परिवार से दूर रहते हैं, मिले इस धमकी से परिवार के लोगों की सुरक्षा को लेकर कुंदन काफी परेशान हैं। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व जिलाधिकारी सोनभद्र को प्रकरण से अवगत कराते हुए जान माल की सुरक्षा व त्वरित कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग क्षेत्रीय लेखपाल कुंदन कुमार कनौजिया ने किया है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On