January 14, 2025 9:55 PM

Menu

रक्तसेवा के लिए दरभंगा में सम्मानित हुए रेनुकूट प्रयास फाउंडेशन के रक्तदान प्रभारी। 

सोनभद्र / यू. गुप्ता / सोन प्रभात 

रेनुकूट सहित पूरे देश में रक्तसेवा के लिए हिंडालको रेणुकूट नगर निवासी रक्तसेवक अमित चौबे को दरभंगा में सम्मानित किया गया।

पूरे हिन्दुस्तान में रक्तदान के क्षेत्र में क्रांति लाने के उद्वेश्य से खुद को रक्तसेवा के प्रति समर्पित संस्था प्रयास फाउंडेशन के रक्तदान प्रभारी अमित को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर पटना एम्स के ब्लड बैंक के सीएमओ द्वारा सम्मानित किया गया।

दरभंगा की संस्था समर्पण मिथिला द्वारा दलान रिसॉर्ट दरभंगा में 11 एवं 12 जनवरी को राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस रक्तदाता सम्मेलन में देश के अलग-अलग प्रदेशों सहित पड़ोसी देश नेपाल के रक्तदान क्षेत्र से जुड़े 151 रक्तदाता एवं संस्थाओं को आमंत्रित किया गया था।

इस कार्यक्रम के समापन के उपरांत सभी को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाने ,रक्तदान शिविर का आयोजन करने एवं जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए अमित चौबे को सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक सचिव दिलीप ने बताया कि रक्तदान ही एक ऐसी सेवा है जो निस्वार्थ रूप से किया जाता है। इस सम्मान का श्रेय प्रयास एक मुहिम जिंदगी बचाने की रक्तदाता समूह से जुड़े सभी रक्तदाताओं को जाता है जिनके सहयोग से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है एवं जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। रेणुकूट के चर्चित स्वयंसेवी संस्था प्रयास के संस्थापक लगातार रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरुक कर उनसे रक्तदान कराते हैं। उन्होंने ने बताया कि रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए 2014 में प्रयास फाउंडेशन की स्थापना की थी कि जिले में किसी की रक्त की वजह से मृत्यु न हो।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On