February 6, 2025 2:08 PM

Menu

रक्षाबंधन के दिन हुए सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में हुई व्यक्ति की मौत।

लिलासी – सोनभद्र
आशीष गुप्ता/ दिनेश चौधरी

म्योरपुर थाना अंतर्गत लिलासी गांव के राजा चन्डोल बीज भंडार के पास हुए सड़क हादसे में झरईलटोला निवासी राजू पुत्र रामनाथ का इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर (BHU) में 4 अगस्त करीब 9 बजे मौत हो गयी।

 

  • कैसे हुई घटना ?

-मृतक राजू लिलासी बाजार में आर्यावर्त बैंक के बगल में श्रृंगार की दुकान चलाया करता था, रक्षा बंधन के दिन दुकान खोलने वह लिलासी चौराहा पहुचने वाला था , कि राजा चन्डोल बीज भंडार के पास बासदेव पुत्र कैलाश द्वारा बिना हाथ या इंडिकेशन दिए मुड़ जाने के कारण राजू बाइक समेत गिर गया। जिससे सिर में काफी गहरी चोटें आयी।

मौके पर राजू के चचेरा भाई सूरजदेव पुत्र मथुरा द्वारा बोलेरो से दुद्धी ले जाया गया, परन्तु वहाँ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थिति में सुधार न होने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया । जहाँ इलाज के दौरान 4 अगस्त की सुबह लगभग 9 बजे राजू की मौत हो गयी।

फाइल फोटो – राजू
  • मासूम बच्चे हुए अनाथ-

मृतक राजू के एक बेटी और एक बेटा है, बड़ी लड़की लगभग 12 वर्ष जबकि छोटा लड़का लगभग 4 साल। परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है। वही इस घटना से पूरे लिलासी बाजार व झरइलटोला में शोक की लहर है।


ग्राम प्रधान आरंगपानी ब्रह्मदेव और परिजनों द्वारा थाने में सूचना दी गयी। शव को पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है। वही म्योरपुर थाना प्रभारी ने कहा कि मामला आज संज्ञान में आया ,परिजनों द्वारा एक व्यक्ति के विरूद्ध तहरीर दी गयी है ,जिसमें केस दर्ज किया गया है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On