February 6, 2025 10:21 PM

Menu

रक्षाबंधन पर्व पर मुसहर बच्चियों का अगाध प्रेम चर्चा ए खास।

सोनभद्र- सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य 

  • मुसहर बस्ती की बहनों ने पुलिसकर्मियों को रक्षासूत्र बांध ली आशिष। 

रायपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सरईगढ़ प्रांगण मे गरीब मुसहर बस्ती के बच्चियों के द्वारा रक्षाबंधन के दिन अगाध प्रेम देखने को मिला। जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है,बतादें कि चौकी प्रभारी श्री प्रमोद यादव उस क्षेत्र में गरीबों के मसीहा हैं।जब कोरोना के लिए पहला लाकडाउन हुआ था तो अपने निजी संसाधन से मुसहर बस्ती के लोगों को दोनों मिटिंग भोजन कराते थे। आज भी एक एक घर की खबर रखते हैं, कि किसके घर चुल्हा जल रहा है या नहीं।

इन्हीं सबके चलते मुसहर बस्ती की बहनें चौकी पहुंच कर प्रभारी प्रमोद यादव सहित सभी पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर गर्व के साथ सभी से आशिर्वाद लिया।जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On