July 22, 2025 10:35 AM

Menu

रजखड़ गांव में ट्रक ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, चालक सहित बाइक सवार गंभीर घायल।

दुद्धी, सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी – कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में रजखड़ – रनटोला मार्ग पर ट्रक के धक्के से चालक समेत बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बीडर गांव निवासी दो युवक नीलकांत 30 पुत्र उमापति निवासी बिडर व चमन लाल 35 पुत्र स्व शिवभजन निवासी बीडर दोनों युवक एक ही बाइक से रेनुकूट से अपने घर बीडर वापस आ रहे थे कि जैसे ही रनटोला से होकर रजखड़ गांव में घुस रहे थे कि सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे बाइक चालक समेत सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वही ग्रामीणों की सहायता से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर इलाज हेतु भर्ती कराया गया,जहाँ दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दोनों युवक के दाएं पैर दुर्घटना में टूट चुके है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On