February 6, 2025 7:43 AM

Menu

रजमिलान में दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन, दनुआ की टीम बनी विजेता।

दुद्धी -सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

  •  मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ ने शारीरिक, मानसिक, एवं सर्वांगीण विकास के लिए खेल को बताया जीवन में आवश्यक।

दुद्धी तहसील अंतर्गत रजमिलान गोंडवाना यूथ क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय ग्रामीण वालीबाल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। फाइनल रजमीलान के दनुआ और सोनभद्र के बीच खेला गया।

मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड पूर्व मंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एक जीवन का ऐसा पहलू है, जिससे शरीर के समस्त इंद्रियां कार्य करती है और शरीर का सर्वांगीण विकास खेल की भावना से व्यक्ति का होता है ,और जीवन में भी अंतर्द्वंद को झेलने की क्षमता का विकास करता है दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ी को ढेर सारी शुभकामनाएं खेल को प्रादेशिक स्तर पर खेलने की भावना से तैयारी करें और अभ्यास निरंतर करते रहें। दनुआ ने रोमांचक मैच में सोनभद्र टीम को हराया ।

शानदार रेफरी का प्रदर्शन एनटीपीसी बिजपुर से आए रामनारायण ने कर अच्छा मैच खिलाड़ियों को खिलाया। साथ में पूर्व प्लेयर आसाराम, रामप्रसाद पनिका, वॉलीबॉल प्रतियोगिता को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  इस मौके पर विजेता टीम दनुआ के खिलाड़ी सौहार्द, दीपक यादव, अविनाश सिंह, शिवम सिंह, आदित्य गुप्ता, शुभम चौबे, धीरज गुप्ता, पप्पू राज आदि लोग रहे।

साथ में उपविजेता टीम सोनभद्र के खिलाड़ी अशोक कुमार ,रामकरण यादव, ब्रह्मा देव, आनंद कुमार, उमाशंकर, राज पटेल, विनोद जयसवाल, राजन दुबे, शालिक राम आदि लोग सोनभद्र टीम से खिलाड़ी उपस्थित रहे।

शानदार खेल का आयोजन गोड़वाना यूथ क्लब के आयोजक मंडल के वीरभद्र सिंह, सतपन सिंह, राम लखन सिंह, वीर सिंह, राम नारायण सिंह, शेर सिंह,बाल गोविंद, संजय कुमार, संदीप कुमार, बेचू सिंह, भारत सिंह, जगनारायण सिंह ,अभिनव, मुकेश कुमार, सोनू, राम लखन,पृथ्वीराज सिंह द्वारा खेल का आयोजन शानदार तरीके से किया गया था और मुख्य अतिथि के कर कमलों के द्वारा विजेता उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को शील्ड एवं अन्य पुरस्कार प्रदान कर उत्साह वर्धन खिलाड़ियों का किया गया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान रजमी लान जगन्नाथ प्रसाद, पूर्व प्रधान शिव शरण पृथ्वीराज, केदार यादव जिला पंचायत सदस्य जरहा , निरेंद्र सिंह नेटि, श्रीराम रौनियार, राजेंद्र प्रसाद विजय बंकर , मानसिंह प्रताप भाई आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे,मंच का संचालन शेर सिंह द्वारा किया गया।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On