रनटोला मे मनमाफिक तरीके से निर्माण कराया शौचालय

  • बीते कई वर्षो पूर्व निमार्ण कराया गया शौचालय उपयोग का हुआ मोहताज
  • निर्धारित दिए गए समय पर भी नही खुलता

म्योरपुर (सोनभद्र) Prashant Dubey / Sonprabhat News 

स्थानीय विकासखंड म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रनटोला में कई वर्षों पहले बनाया गया शौचालय सही स्थान पर न बनकर मुर्धवा-बीजपुर मार्ग के कुछ दूरी पर निमार्ण करा दिया गया।स्थानीय ग्रामीणो ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि रनटोला के गांव के प्रतिनिधि द्वारा मनमानी कार्य किए जाते है,जिसके कारण आम जनमानस को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।नाम न बताने की शर्त पर स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि गांव के प्रतिनिधि द्वारा इसके अलावा भी गांव मे कई ऐसे अनैतिक कार्य कराए गए जो ग्रामीण अथवा आम जनमानस के विपरित है एवं न्याय संगत नही है।अगर विधि संगत जांच कराई जाए तो कई ऐसे तथ्य सामने निकलकर आएंगे जिसमे ब्लाक के कुछ भ्रष्ठ अधिकारी एवं गांव के प्रतिनिधि की मिलीभगत से कुछ ऐसे कार्य कराए गए,जिसका गांव की जनता उसका उपयोग अपने या सार्वजनिक रूप से नही कर सकती।

ग्रामीणो ने बताया कि जिस जगह सामुदायिक शौचालय बनाया गया है उसका उपयोग न किसी आमजनमानस न ही गांव के ग्रामीणो द्वारा किया जाता है,और गांव के ज्यादातर लोगो ने बताया कि दिए गए समय पर शौचालय नही खुलता इसपर ज्यादा समय पर ताला लगा रहता है।यही नही ग्रामीणो का यह भी आरोप है कि शौचालय को जिस जगह पर चिन्हित कर निमार्ण कराया गया है,उसका उपयोग नही किया जाता।अगर इसी शौचालय को मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर स्थित यात्री सेड से जोड़कर निमार्ण कराया गया होता तो इसका लाभ उपयोग के रूप मे छोटे बच्चे,महिलाए,बुजुर्ग एवं जनता के हित मे होता।लेकिन ब्लाक के भष्ट अधिकारी एवं गाँव के प्रतिनिधि ने अपने कुछ चंद फायदो के एवज मे अपने मन माफिक निमार्ण करा दिया गया।
मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर रनटोला के रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर सड़क के किनारे यात्री सेड का निमार्ण बहुत ही आसानी से करा दिया गया।मगर वही सामुदायिक शौचालय का निमार्ण मेन रोड़ से अंदर कराया गया जिसका उपयोग न किया जा सके।ग्रामीणो ने बताया कि अगर शौचालय को भी यात्री सेड से लिंक कर निमार्ण कराया गया होता तो इसका उपयोग आमजनमानस मे होता छोटे बच्चे,महिलाए और बुजुर्ग आसानी से फ्रेस हो लेते जिससे किसी को तकलीफ नही होती।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On