रेलवे के डबल लाइन के बाद बंद हो गया स्कूल जाने का रास्ता
मुख्य मार्ग से पैदल जाने से बढ़ रही है डेढ़ किमी दूरी
म्योरपुर/पंकज सिंह
स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत रन टोला के ग्रामीणों और बच्चो ने मंगलवार को ओवर ब्रिज और स्टेशन पर पानी की सुविधा की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन रोड संपर्क मार्ग किनारे प्रदर्शन किया और मांग उठाई कि छात्रों और ग्रामीणों के लिए स्टेशन से पूरब स्कूल जाने वाले मार्ग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए।विपिन यादव, सूरज यादव,राज कुमार खरवार ने बताया कि जब रेलवे की सिंगल लाइन थी तो पुलिया के नीचे से छात्र स्कूल चले जाते थे।रास्ता भी नजदीक पड़ता था लेकिन जबसे डबल लाइन बनी पुलिया के नीचे का रास्ता बंद हो गया और हरिजन ,खरवार ,यादव, वस्ती के बचे स्कूल नही जा पा रहे है। मुर्धवा बीजपुर मुख्य मार्ग है लेकिन उससे डेढ़ किमी दूरी बढ़ जाती है। और रास्ता बच्चो के लिए खतरा भरा है।क्युकी मुख्य मार्ग पर सैकड़ो बहन गुजरते है।प्रदर्शन कारियो ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पानी की सुविधा भी नही है ।रेलवे विभाग के डी आर एम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दोनो मांगे जल्द पूरा कराने का आग्रह किया गया।कहा कि ओवर ब्रिज नही बना तो दर्जनों मासूम स्कूल जाने से वंचित रह जायेंगे।प्रदर्शन करने वालो में अनंत लाल खरवार,विश्वनाथ, ईश्वरी यादव, सुनील यादव, हरिनारायण खरवार,राजवंती प्रेम प्रकाश, बबई खरवार आदि शामिल रहे ।ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल ने बताया कि ओवर ब्रिज का निर्माण हर हाल में होना ही चाहिए अन्यथा छात्रों की परेशानी बढ़ जाएगी।
फोटो